पेरेंट्स ओरियंटेशन के कार्यक्रम का सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में हुआ सफल आयोजन:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
कस्बे के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि "ईधा" के संस्थापक उमेश उपाध्याय (दिल्ली) रहे।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उमेश उपाध्याय के साथ विद्यालय निदेशक साल्विक जैन व विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने संयुक्त रूप से किया।सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।वहीं कार्यक्रम में बाहर से आए सभी अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सवालों व जवाबों का सिलसिला निरंतर चलता रहा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी अभिभावकों को यह जानकारी प्रदान करना था कि बच्चों के भविष्य को कैसे काबिल बनाया जाए।मुख्य वक्ता उमेश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता है कि अधिक से अधिक समय हम अपने बच्चों को जरूर प्रदान करें। बच्चे ही आपकी और हमारी प्रथम आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालयों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे माता-पिता तथा बच्चों का आपसी संबंध प्रगाढ़ होता है।कार्यक्रम का संचालन राजपाल आर्य तथा शाजी फ्रांसिस ने संयुक्त रूप से किया।वहीं इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।