सिंगिंग कंपीटिशन में शानदार प्रदर्शन कर सभी को किया मंत्रमुग्ध:-

 सिंगिंग कंपीटिशन में शानदार प्रदर्शन कर सभी को किया मंत्रमुग्ध:-







ओजस्वी मन:-

                     शनिवार को सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में गायन प्रतियोगिता का आयोजन शाम 4:00 बजे से किया गया।जिसमे विभिन्न प्रतिभागियों ने अपनी गायन कला का शानदार प्रस्तुतिकरण कर सभी का मन मोह लिया।

                                इस प्रतियोगिता को आयु के आधार पर तीन भागों में विभाजित किया गया।ग्रुप -1 आयु सीमा 3 वर्ष से 6 वर्ष, ग्रुप-2 आयु सीमा 6+ वर्ष से 10 वर्ष, ग्रुप-3 आयु सीमा 10+ वर्ष से 15 वर्ष तक किया गया। वहीं इस गायन प्रतियोगिता में बच्चों का चयन करने के लिए बाहर से आए हुए जज देवदत्त आर्य,परविंदर कुमार और दीपक योगी उपस्थित रहे और बच्चों को उनकी आवाज,सुर व ताल को ध्यान में रखते हुए ग्रुप-1 में प्रथम स्थान पर मीरा को द्वितीय स्थान पर इलीशा रस्तोगी व तृतीय स्थान अमीन बाटुल को चुना गया तथा ग्रुप-2 में प्रथम स्थान अक्षिता नागर, द्वितीय स्थान जय प्रताप व तृतीय स्थान पर आर्यन चौधरी रहे। ग्रुप थर्ड में प्रथम स्थान शिरीन,द्वितीय स्थान माही वर्मा व तीसरे स्थान पर एनम बाटुल रही।इस प्रतियोगिता का संचालन कृति शर्मा व राजपाल आर्य ने किया।

                    स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गिस जी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1100,ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹700,ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹500+ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया।गायन प्रतियोगिता का समापन करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य  ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सुझाव दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ सभी को प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए।वही इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।