बी0आई0टी0 संस्थान में कल्चर क्लब के द्वारा विश्व गायत्री परिवार की और से वसुधेव कुटुंबकम उद्धोधन का आयोजन:-
ओजस्वी मन:-
भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स में कल्चर क्लब की एक्टिविटी के अवसर पर विश्व गायत्री परिवार की और से वसुधेव कुटुंबकम उद्धोधन का आयोजन किया गया जिसका संचालन सलोनी और संध्या ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रदेवजी और संस्था के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, निदेशक डॉ लोकेश बंसल, सहायक निदेशक डॉ.राघव मेहरा ,उप निदेशक डॉ.अजय गुप्ता , सहायक निदेशक डॉ.पुष्पनील वर्मा ने और नर्सिंग विभाग की प्रधानाचार्य विजया देवी, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ.अजय सिंह, प्रबंध विभागध्यक्ष गौरव राजपूत और विश्व गायत्री परिवार की टीम डॉ. गोविंद राम गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, विनय चौहान ,अनुज गोयल आदि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।संस्था के चैयरमैन डॉ.अनिल ने सभी छात्र और छात्राओं को बताया कि हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए व एक-दूसरे के प्रति दयाभाव और गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।मुख्य अतिथि इंद्रदेव ने बताया कि वसुधैव कुटुंबकम् "विश्व एक परिवार है" वह दार्शनिक अवधारणा है, जो सार्वभौमिक सत्य और सभी प्राणियों के परस्पर संबंध के विचार को पोषित करती है। यह वाक्यांश संदेश देता है कि प्रत्येक व्यक्ति वैश्विक समुदाय का सदस्य है।भारतीय संस्कृति में हजारों वर्ष पहले से ही शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और बंधुत्व की भावना के महत्व को समझाया।गायत्री परिवार की टीम ने बताया कि वसुधैव कुटुंबकम का दर्शन आज अत्यधिक प्रासंगिक है ,क्योंकि यह सभी मनुष्यों के बीच उनकी जाति, धर्म या राष्ट्रीयता की परवाह किए बिना एकता और जुड़ाव के विचार पर जोर देने के बारे मे बताया ।
विश्व गायत्री परिवार के सभी अतिथियों को शॉल और घड़ी देकर सम्मानित किया ।वहीं इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका अर्पिता महेश्वरी, अंकुर चंद्रा, रक्षिका, रवि शर्मा, जैनव, वैष्णवी, खुशी, उमैद आदि उपस्थित रहे।