दही-हांडी कार्यक्रम में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने तोड़ी मटकी:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दही-हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया।
बुधवार को शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विषय में बताया और इस अवसर पर बच्चों के लिए एक दही हांडी कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को झंडी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने बड़ी तत्परता और लगन के साथ एक दूसरे के ऊपर खड़े होकर मीनार बनायी और मटकी को सफलतापूर्वक तोड़ दिया।मटकी टूटने के साथ ही सभी बच्चों ने ख़ुशी के साथ श्रीकृष्ण भगवान की जय का उद्घोष किया और अपने जीवन में हमेशा श्रीकृष्ण के आदर्शों से सीख लेते हुए हमेशा सच्चाई का साथ देने का संकल्प लिया।
इस दौरान विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि भारत विविध त्योहारों का देश है। इन त्योहारों को सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुलकर मनाते हैं। इन त्योहारों से आपसी सद्भाव तथा भाईचारा बढ़ता है और चारों ओर खुशियाँ फैलती हैं। इन त्योहारों में एक त्यौहार है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी। इस दिन भगवान विष्णु जी ने कृष्ण रूप लेकर धरती पर अवतार लिया था। इसलिए श्री कृष्ण जी के जन्म के उपलक्ष में जन्माष्टमी का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। भारत के सभी छोटे बड़े मंदिरों यहां तक की घर – घर में भगवान कृष्ण जी की पालकी सजा कर उन्हें झूला हमें बुलाया झुलाया जाता है। वहीं राधा कृष्ण मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है। मंदिरों में तो विशेष प्रकार की साज – सज्जा देखने को मिलती है और विभिन्न जगह दही हांडी प्रतियोगिता रखी जाती है।वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।