प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने विद्यार्थियों के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने कृष्ण भगवान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कान्हा को झूला झुलाया।
बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने कहा कि हमें कृष्ण भगवान के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए तथा गीता के उपदेशों का सार्थक भाव से पालन करना चाहिए।वहीं जन्मोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत रंगारंग माहौल बनाया। छोटे-छोटे बच्चे राधा तथा कृष्ण बनकर आए।बच्चों ने नृत्य संगीत के माध्यम से कृष्ण को याद किया। विद्यालय प्रेस प्रवक्ता राजपाल आर्य ने भी कृष्ण के विभिन्न रूपों के बारे में विस्तार से बताया।संस्कृत श्लोक के माध्यम से उन्होंने भागवत गीता पर अपने विचार रखें । वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत अध्यापक दीपक योगी,जोगिंदर नागर,विपिन आदि का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर वंशिका,अपेक्षा ,आरवी
साजमा, हर्षी,हरकीरत और काव्य का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम आरती वंदना के साथ संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्यालय में प्रसाद वितरण हुआ।