टॉप-100 प्रिंसिपल्स अवार्ड में सजी वर्गीस हुए सम्मानित:-
ओजस्वी मन:-
रोहिणी, दिल्ली में आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस कॉनक्लेव अवार्ड कार्यक्रम में भारत के 100 प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया,जिसमे कस्बा मीरापुर के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितम्बर को यह कार्यक्रम दिल्ली के रोहिणी में आयोजित किया गया।जिसके अंतर्गत उन्हें 100 प्रधानाचार्यो की सूची में स्थान देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि इस सम्मान से वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और आयोजको का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते है।