आईआईटी रुड़की में उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम में बी0आई0टी0 के एजुकेशन विभाग से डॉ. कावेंद्र यादव एवं फार्मेसी विभाग से डॉ.सचिन सिंघल ने किया प्रतिभाग:-

 आईआईटी रुड़की में उन्नत भारत अभियान  कार्यक्रम में बी0आई0टी0 के एजुकेशन विभाग से डॉ. कावेंद्र यादव एवं फार्मेसी विभाग से डॉ.सचिन सिंघल ने किया प्रतिभाग:-


                       भारत सरकार के मार्गदर्शन में आई0आई0टी रुड़की के जल संसाधन विकास एवम प्रबंधन विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे बी0आई0टी0 से एजुकेशन विभाग के उन्नत भारत कार्यक्रम अधिकारी  डॉ.कावेंद्र यादव एवम फार्मेसी विभाग के उन्नत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन सिंघल ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसके लिए आई0आई0टी0 दिल्ली को उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम का नेशनल कोऑर्डिनेटिंग इंस्टीट्यूट बनाया गया है एवम  आई0आई0टी0 रुड़की को क्षेत्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है।

                      कार्यक्रम के  मुख्य वक्ता पद्मश्री से जल योद्धा के रूप में  सम्मानित उमा शंकर पाण्डेय ने कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया  कि गांवों को स्वाबलंबी बनाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को आगे आकर उन्नत भारत के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। इसमें यह भी चर्चा की गई कि उच्च शिक्षण संस्थान अपने छात्रों के साथ  मिलकर ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें नई तकनीक से जोड़ने का कार्य करें। जिसके माध्यम से उन गाँवों में विकास और समृद्धता लाने का प्रयास किया जा सके। जिससे ग्रामीणों को स्वाबलंबी बनाकर भारत को विकसित एवम समृद्ध  देश  बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प को पूरा किया जा सके।बी0आई0टी0  संस्थान  हमेशा उन्नत भारत बनाने के लिए अग्रणी संस्थान रहा है जो समय-समय पर निकटवर्ती गांवों के छात्रों के लिए  बीआईटी संस्थान निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। जिसमे कंप्यूटर साक्षरता, कैरियर कॉउंसलिंग, लर्निंग रिसोर्स, सामाजिक समरसता, सामुदायिक कैम्प, कुटीर एवम लघुउधोग के लिए परामर्श, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्वास्थ्य जागरूकता, जल प्रबंधन, पर्यावरण जागरूकता आदि।इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर आई0आई0टी0 रुड़की के  प्रोफेसर एवम क्षेत्रीय संयोजक डॉ आशीष पाण्डेय ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।