एसएसपी संजीव सुमन को छात्राओं ने बांधी राखी,मिला सुरक्षा का आश्वासन:-
ओजस्वी मन मुजफ्फरनगर:-
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को एमजी वर्ल्ड विजन,जीडी गोयनका एवं शारदेन स्कूल की छात्राओं ने राखी बांधी तो एसएसपी संजीव सुमन ने भी हर्षित होकर छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया।
रक्षाबंधन पर्व 2023 के उपलक्ष्य में एमजी वर्ड, जीडी गोयन्का एवं शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्राओं द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए राखी बाँध कर मिठाई खिलाई गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा समस्त छात्राओं का आभार प्रकट किया गया तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते हैं।पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा हेतु तत्पर रहेगी।