राखी प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय में दिखा उत्साह:-

 राखी प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय में दिखा उत्साह:-



ओजस्वी मन मीरापुर:-

                                कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा राखी के पावन पर्व पर राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । वहीं खेल दिवस के उपलक्ष में मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर के सम्मुख विद्यालय के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा विद्यालय के निदेशक राजेश शर्मा द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के सम्मुख फूल अर्पित किए गए ।

                             इसके अलावा विद्यालय में सभी बच्चों को विविध प्रकार के खेल भी खिलाएं गए । राखी प्रतियोगिता में कक्षा Nursery से कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत सुंदर एवं मनभावन राखियां बनाई l इन प्रतियोगिताओं को लेकर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं में बड़ा उत्साह दिखाई दिया l राखी प्रतियोगिताओं में नर्सरी से नैतिक कौशिक प्रथम स्थान पर रहे तथा एलकेजी से इनाया, कलीम जहरा एवं स्नेहा, यूकेजी से मोहम्मद अली, अमायरा एवं भव्य, कक्षा एक से कृष्णम,अदिति एवं अक्षित कक्षा 2 से जानवी, मरियम एवं आराध्या, कक्षा 3 से बुशरा, मनप्रीत एवं आराध्या, कक्षा 4 से भव्य, फैजान एवं आरव पाल, कक्षा 5 से काव्या, समरीन एवं आदित्य, कक्षा 6 से रिद्धिमा, जीविका एवं इशिका कक्षा 7 से शायला, सना एवं विधि एवं कक्षा 8 से देव, सानिया एवं तिथि कक्षा 9 से पूजा देओल, अर्पित एवं वंशिका कक्षा 10 से क्रिषटी, अफीफा एवं शगुन कक्षा 11 से लवप्रीत कौर, शान-ए-फातिमा एवं राफिया कक्षा 12 से अक्षी गुप्ता,निशा सैनी एवं ऋषिका क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इन प्रतियोगिताओं में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। विद्यालय की प्रबंधक शिखा शर्मा एवं निदेशक राजेश शर्मा ने बच्चों को रक्षाबंधन एवं खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं खेलों को खेलने एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया ।