भूमिया शिव मंदिर मुकल्लमपुर में श्री हनुमान व श्रीशनिदेव जी की मूर्ति हुई स्थापित:-
ओजस्वी मन:-
शनिवार को ग्राम मुकल्लमपुरा में स्थित श्री भूमिया शिव मंदिर पर भगवान श्रीहनुमान व श्रीशनिदेव जी की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया गया।मुख्य यजमान संजय रॉय द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर विधिविधान से एवं भक्तिभाव से युक्त होकर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।
मूर्ति स्थापना से पूर्व पूरे गांव में परिक्रमा करायी गयी जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धापूर्वक श्रीहनुमानजी व श्रीशनिदेव जी के दर्शन किये।गांव में परिक्रमा के दौरान सभी मे पूरा उत्साह व जोश देखने को मिला।इसके बाद मंदिर परिसर में विधि-विधान पूर्वक यज्ञ का आयोजन कर आहुतियां प्रदान की गयी।तत्पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मण एवं कन्या भोज के पश्चात सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।मूर्ति स्थापना हेतु त्रिदिवसीय अनुष्ठान पं.मनोज वाजपेयी एवं पं.अनुराग मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान मुख्य रुप से गुरु राजपाल भगदजी के शिष्य जगमोहन भगदजी(संरक्षक),मुकेश खटीक,पं.दीपक कृष्णात्रेय,विनोद भगदजी, प्रेमचंद खटीक,कपिल खटीक,बिजेंद्र प्रजापति,सचिन धारीवाल,लाला दिनेश,डॉ.नरेश खोंजापुरी,जोनी दीवान, डॉ. मोंटी,मोहित खटीक ,लोकेश मोघा,दिनेश धारीवाल, कपिल कश्यप,रोशन लाल रॉय,वेदप्रकाश खटीक, सतप्रकाश खटीक,बिन्नू खोंजापुरी आदि मुख्य भूमिका में रहे।