लवली शर्मा को सर आंखों पर बिठा रही है शहर की जनता,मिल रहा है "विजयी भव" का आशीर्वाद।

लवली शर्मा को सर आंखों पर बिठा रही है शहर की जनता,मिल रहा है "विजयी भव" का आशीर्वाद।


ओजस्वी मन मुजफ्फरनगर:-

(पं.दीपक कृष्णात्रेय).

                                         आजकल हर किसी की जुबां पर  बस निकाय चुनाव की ही चर्चा है।मुज़फ्फरनगर पालिका सीट पर जहां एक ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है तो वहीं सपा रालोद की गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के पक्ष में समर्थन बढ़ता जा रहा है।

                        मुजफ्फरनगर शहर से चेयरमैन पद के लिये गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा की धर्मपत्नी हैं।राकेश शर्मा की शहर की राजनीति में अच्छी-खासी पकड़ भी है और जनता के साथ उनका सीधा संवाद है।राकेश शर्मा ने शहर में एक बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर सुर्खियां बटोरी थी।राकेश शर्मा के एक आवाहन पर हजारों ब्राह्मण मुजफ्फरनगर शहर के जीआईसी मैदान पहुंच गये थे।राकेश शर्मा के पक्ष में ब्राह्मण समाज का यह सम्मेलन काफी चर्चाओं में रहा।वहीं दूसरी ओर राकेश शर्मा की साधारण, कर्मठ और ईमानदार छवि उनके व्यक्तित्व का सौंदर्य बढ़ाती है।शहर के जन-जन से राकेश शर्मा आत्मीयता का भाव रखते हैं।ये सब बातें आज राकेश शर्मा की ताकत बन चुकी है, चूंकि सपा गठबंधन ने आज जब राकेश शर्मा की धर्मपत्नी लवली शर्मा को मुजफ्फरनगर शहर से चेयरमैन पद की प्रत्याशी बनाया है तो जनता लवली शर्मा का सत्कार बड़े ही स्नेहभाव से कर रही है और चुनाव में विजय हेतु लवली शर्मा को विजयी भव का आशीर्वाद प्रदान कर रही है।चेयरमैन पद की प्रत्याशी लवली शर्मा भी जनता के इस स्नेह और दुलार से गदगद नजर आ रही है।लवली शर्मा का कहना है कि वह शहर के जिस भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचती है वहां जनता का अपार स्नेह और समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है।वह समझ नही पा रही कि जनता का आभार कैसे प्रकट करें।लवली शर्मा ने कहा कि यदि शहर की जनता ने निकाय चुनाव में उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर पालिकाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी तो वह शहर की जनता को निराश नही करेगी।उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास के लिये जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगी।निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से वह चर्चाओं के केंद्र में बनी हुई हैं।