कहानी वाचन प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन:-
ओजस्वी मन जड़ौदा/मुजफ्फरनगर:-
शुक्रवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में एक कहानीवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की अध्यक्षा रीटा दहिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।वहीं इस प्रतियोगिता में सतकुमार और सुरेखा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभायी।
कहानीवाचन प्रतियोगिता में कक्षा-2 से कक्षा-11 तक के विद्यार्थियों ने बडे ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर कहानी सुनाकर सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन किया तथा विद्यार्थियों ने अपनी कहानी में प्रेरणादायक विषय वस्तु का भी समावेश किया। जिन्हें सुनकर विद्यार्थियों ने प्रेरणा ली और अपने जीवन को अनुशासित और संस्कारिक बनाने के लिए संकल्प लिया।115 बच्चों ने कहानीवाचन प्रतियोगिता में भाग लिया , जिसमें निम्नलिखित बच्चों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया-
कक्षा-2 से आश्विका ने प्रथम, विधि ने द्वितीय एवं कुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-3 से रानी ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय एवं अक्ष पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-4 से इशिका ने प्रथम, अक्षिता पहाडवाल ने द्वितीय एवं सूर्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-5 से आफिया ने प्रथम, अनुश्री ने द्वितीय एवं आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-6 से अवनी ने प्रथम, अनन्त धीमान ने द्वितीय एवं वर्तिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-7 से नैतिक शुक्रालिया ने प्रथम, सबाकेसर ने द्वितीय एवं मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-8 से वैष्णवी ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय एवं अर्श खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-11 से तनिष्का ने प्रथम, पलक ने द्वितीय एवं वाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया और विजेताओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।