आठ जनवरी को लगेगा आंखों का निशुल्क विराट कैम्प:-
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर:-
शहर के सर्कुलर रोड स्थित एमजी पब्लिक स्कूल में 8 जनवरी रविवार के दिन आंखों का निशुल्क विराट कैम्प लगाया जायेगा।इसमें नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच व दवाईं की व्यवस्था की जायेगी।
टिहरी आयरन एन्ड स्टील कास्टिंग लिमिटेड कंपनी के सी.ई. ओ. सतीश चंद गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार आठ जनवरी को प्रातः 10 बजे से लेकर 1 बजे तक आंखों के निःशुल्क विराट कैम्प का आयोजन किया जायेगा और यह कैम्प हर महीने के दूसरे रविवार को निरंतर लगाया जायेगा।इसमें आंखों की जांच करके मुफ्त दवाईं दी जायेगी।इसके लिये रजिस्ट्रेशन मौके पर ही प्रातः 9:30 बजे शुरू किया जायेगा।