सड़क दुर्घटना में घायल दीपक कृष्णात्रेय के पिता का हाल जानने मीरापुर पहुंचे कुंवर देवराज पंवार:-
मीरापुर:-
जनपद के जाने-माने एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट कुंवर देवराज पंवार सोमवार को मीरापुर पहुंचे।यहां पर उन्होंने ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं. दीपक कृष्णात्रेय के पूज्य पिता आदेश कुमार शर्मा के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उनका हाल-चाल जाना और उनके लिये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
हाल ही में ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक और मीरापुर से चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी पं. दीपक कृष्णात्रेय के पिता आदेश कुमार शर्मा कस्बे के फैजाम स्कूल के निकट एक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे जिसमें उनके बांए पैर की दो हड्डियां टूट गयी थी।सूर्या हॉस्पिटल,गंगानगर मेरठ में चले इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनके पैर में रोड डालकर उपचार किया।इस समय वह बेड रेस्ट पर चल रहे हैं।इसी कारण प्रतिदिन उनका हाल चाल जानने के लिये मीरापुर व अन्य क्षेत्रों से भी सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक लोग पहुंच रहे हैं और उनके लिये शीघ्र स्वास्थ्य की कामना ईश्वर से कर रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार को जनपद के प्रसिद्ध समाजसेवी , विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं में उच्च दायित्वों का निर्वहन कर रहे एवं स्वामी कल्याणदेव चेरिटेबल ट्रस्ट शुकतीर्थ के सचिव एडवोकेट कुंवर देवराज पंवार उनका हाल जानने पहुंचे और उनके लिये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इस दौरान सुनील ढाका,अंकुर पहलवान, राजीव शर्मा,गौरव शर्मा, प्रवेश शर्मा, वेदु गिरी आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।