श्री राम कॉलेज मुज़फ्फरनगर में आयोजित हुई एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार:-
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर:--
श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 चुनौतियां एवं समाधान विषय पर सोशल एवं एजुकेशनल फोरम (भारत) तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरगनर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 एच0एस0 सिंह सेमिनार के अध्यक्ष, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ अति विशिष्ट अतिथि राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन, मुख्यवक्ता प्रो0 बीरपाल सिंह, प्रो0 अजय कुमार, डॉ0 राकेश राणा, डॉ0 वी0के0 शर्मा, कार्यक्रम निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, कार्यक्रम संयोजक डॉ0 रणबीर सिंह, डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा कार्यक्रम सह संयोजक डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम दोहपर 02ः00 बजे से आरम्भ होने के बावजूद जिले के लगभग 205 प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने बडे ही उत्साह के साथ सेमिनार में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 5$3$3$4 पर सेमिनार में उपस्थित सभी विद्वानों ने प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की तथा सभागार में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों से नई शिक्षा नीति के अनुसार ही अध्यापन कराने की अपील की। सर्वप्रथम प्रो0 बीरपाल ने बताया कि इस नई शिक्षा नीति को तैयार करने में लगभग ढाई लाख शिक्षाविदों का अमूल्य योगदान रहा।
हिन्दू कॉलेज विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रो0 अजय कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति में आंगनबाडी के साथ-साथ बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जायेगी, जिससे बच्चे शिक्षा को एक बोझ न समझकर एक खेल समझने लगेगें तथा आंगनबाडी में जो महिलाएं है प्रत्येक को 6 माह का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कुलपति माँ शाकुम्भरी विश्व विद्यालय प्रो0 एच0एस0 सिंह ने बताया कि शिक्षक लगभग तीन पीढियों को पढाता है, हमारी शिक्षा-दिक्षा नई शिक्षा नीति के माध्यम से ही आगे बढेगी। अध्ययन, ममन, भ्रमण, माता-पिता और गुरू से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। भारतीय शिक्षा को तीन खानों में बांटा जा सकता है- गुरूकुलकालीन शिक्षा, 10$2 शिक्षा पद्धति और अब 5$3$3$4 नई शिक्षा नीति।
डॉ0 राकेश राणा ने बताया कि समय-समय पर शिक्षा नीति पर सुधार की आवश्यकता होती हैै, पहली शिक्षा नीति 1968 में बनी तथा 1981 में इस शिक्षा नीति में सुधार किये गये। 1991 मेें शिक्षा नीति के साथ आर्थिक नीति एल0पी0जी0 का दौर हुआ। हमारी शिक्षा नीति विश्वस्तरीय हो इसी को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति 5$3$3$4 बनाई गयी है।
मा0 संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहत्रांशु कुमार सुमन ने बताया कि प्राचीन शिक्षा में समाज का भी पूरा-पूरा योगदान होता था, 1923 का संस्कृत विद्यालय भी हमारे पूर्वजों की देन है, कालान्तर में शिक्षा में परिवर्तन होते गये बच्चों की विशेष यूनिफॉर्म भी परिवर्तन का रूप है, स्कूल वेशभूषा पहनते ही बच्चे का विद्या के प्रति मस्तिष्क में परिवर्तन हो जाता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने सभागार में उपस्थित विद्वानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बच्चों का वैदिक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। डॉ0 अम्बेडकर ने भी कहा था कि बुद्धि का विकास होना अतिआवश्यक है जो शिक्षा के माध्यम से हो सकता है।
डॉ0 वी0के0 शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बी0एड0 के पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया।
डॉ0 कंचनप्रभा शुक्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, आधार छोटे बच्चों से शुरू होता है यदि भारत को विश्व गुरू बनाना है तो भारतीय शिक्षा को भी विश्वस्तरीय बनाना होगा और नई शिक्षा नीति इस पर खरी उतरती है।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ0 विकास शर्मा ने किया। सेमिनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रतिभाग प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ0 रणवीर सिंह और डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने इस तरह की सेमिनार को माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर की अनूठी पहल बताया।
कार्यक्रम के समापन पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के फाउण्डर चेयरमैन, डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सेमिनार में उपस्थित सभी विद्वानों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और उनकी कर्मठता को नमस्कार करते हुए बताया कि सभागार में उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण आज का शिक्षण कार्य पूर्ण करने के बाद सेमिनार में उपस्थित हुए। इसी बात से उनकी शिक्षा के प्रति लगन व निष्ठा परिलक्षित होती है। मैं पुनः सभी का तहे दिल से आभार व धन्यवाद करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।