महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित ज्योतिष, वास्तु एवं तंत्र महाकुंभ में मुख्य अतिथि बने अनिरुद्ध वत्स वेदपाठी--

 महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित ज्योतिष, वास्तु एवं तंत्र महाकुंभ में मुख्य अतिथि बने अनिरुद्ध वत्स वेदपाठी--




ओजस्वी मन:-

                    अवन्तिका नगरी के नाम से प्रसिद्ध महाकाल की नगरी उज्जैन (मध्यप्रदेश) में तीन दिवसीय ज्योतिष-वास्तु एवं तंत्र महाकुंभ का आयोजन हुआ,जिसमे कस्बा मीरापुर के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद पं. अनिरुद्ध वत्स वेदपाठी मुख्य अतिथि बने।

           महाकाल की प्रिय नगरी उज्जैन (अवन्तिका पुरी) में तीन दिवसीय ज्योतिष वास्तु व तंत्र  के महा कुंभ में        मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद पंडित अनिरुद्ध वत्स वेदपाठी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इंदौर के दिनेश गुरु की अध्यक्षता मे श्री मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थानम इंदौर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु तंत्र महा सम्मेलन हुआ।जिसमे नैपाल आदि अनेक देशों से बड़े विदुषी विद्वान व भारत के कोने कोने से करीब 15000 विशिष्ट एवम मूर्धन्य विद्वान उपस्थित हुए।इसमें इलैक्ट्रोनिक ज्योतिष के मूर्धन्य विद्वान भी उपस्थित रहे।महा कुंभ में  बड़े बड़े विद्वानो ने ज्योतिष पर चर्चा की। तंत्र एवम वास्तु पर प्रकाश डाला। तंत्र को लेकर लोगो में फैली विसंगतियो को दूर करते हुए कहा कि तंत्र कोई जादू टोने का विषय नही वरन मुक्ति का व मोक्ष का ही साधन है। तंत्र मन के विकारों को समाप्त करने का सबल रास्ता है । यहाँ ज्योतिष आदि अनेकों विषय पर गहन चर्चा हुई ।अन्त में सभी विद्वानों को पुरस्कारों से अलंकृत कर इस महाकुंभ का समापन किया गया। इस महा कुंभ में मुख्य अतिथि रहे पंडित अनिरुद्ध वत्स ने सभी विद्वानों की भूरी भूरी प्रशंसा की और आगे भी इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष  संपन्न कराने कि आपेक्षा की ताकि ज्योतिष में लगातार उत्पन्न हो रही विसंगतियों को दूर किया जा सके।