ओजस्वी युवा संगठन एवं सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मीरापुर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
ओजस्वी मन मीरापुर:-
कस्बे में ओजस्वी युवा संगठन एवं सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मीरापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गुरु हमारे जीवन को प्रकाशित करते हैं।उन्होंने कहा कि जीवन मे कई बार भटकाव की स्थिति आ जाती है किंतु गुरु की कृपा और आशीर्वाद हमें दिशाहीन होने से बचा लेते हैं और हमारे लिये उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।विशिष्ट अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि वास्तव में गुरु ही शिष्य के भाग्य की नींव रखते हैं।हमारे व्यक्तित्व निर्माण में हमारे गुरुजनों की बड़ी भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि गुरु का आशीर्वाद यदि सर पर हो तो व्यक्ति जीवन के प्रत्येक संकट को पार कर सफलता के पथ पर अग्रसर रहता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कस्बे में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर विनोद कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि जिला बार संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट दीपक चौधरी,कार्यक्रम संयोजक ओजस्वी युवा संगठन के अध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर शाल्विक जैन एवं प्रधानाचार्य सजी वर्गीस आदि ने संयुक्त रूप से भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।
कस्बे के पड़ाव चौक स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री एवं ओजस्वी युवा संगठन के अध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय के संयोजन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मीरापुर के वरिष्ठ शिक्षाविदों के रूप में पं. कीर्तिभूषण शर्मा,महेंद्र शर्मा, दयाचंद भारती,विनोद कुमार नागर, तेजपाल सिंह,नरेश शर्मा, भोलाराम शर्मा, जबरसिंह तेजयान,राजपाल प्रजापति, सत्या अग्रवाल, प्रतिमा राजवंशी,शशिबाला शर्मा,कांता गुप्ता, कौशल मिश्रा आदि को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य सजी वर्गीस एवं कार्यक्रम संयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय ने मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।पं. दीपक कृष्णात्रेय ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज गुरुजनों के सम्मान का सुअवसर मिलना उनका सौभाग्य है।कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रजभूषण अग्रवाल, डॉ. आर.के.पाराशर, रूपेश गुप्ता,सूरज अरोरा,अंकुर पहलवान, शुभम जैन,सूर्य प्रकाश शर्मा,सुरेश चंद तितोरिया, बाबूराम,पवन कौशिक,सचिन गोयल,अब्बास जैदी,विजय दुबे,तेजपाल वर्मा,विजयलक्ष्मी रस्तौगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।