नेशनल कराटे चैंपियनशिप में चमके सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर के विद्यार्थी:-
ओजस्वी मन मीरापुर:-
हरिद्वार में 4th नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।जिसमें सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर के विद्यार्थियों ने अपना जलवा दिखाया।
कराटे कोच हरीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रधानाचार्य सजी वर्गीस का आशीर्वाद प्राप्त कर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया।विद्यालय की छात्रा काव्या सैनी की फाइट बंगाल के टीनू के साथ हुई जिसमे काव्या सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।फिदा जैदी ने दिल्ली की गिन्नी के साथ फाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।नबा बतूल ने पंजाब की मनमीत कौर के साथ हुई फाइट में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।इसके अलावा विद्यालय के दिव्यांश चौधरी और परमेन्द्र सिंह ने भी ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।रिया इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्फ डिफेन्स की खिलाड़ी तनु भारती व अभिषेक मल्होत्रा ने सिल्वर मेडल तथा श्रेयांश पुरोहित ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।इन बच्चों की शानदार उपलब्धि पर कोच हरीश सैनी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।