ओजस्वी युवा संगठन ने मेधावियों को किया सम्मानित:-

 ओजस्वी युवा संगठन ने मेधावियों को किया सम्मानित:-


मीरापुर:-

             ओजस्वी युवा संगठन मीरापुर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को यूपी एवं सीबीएसई बोर्ड में मीरापुर के टॉप 5 की पोजीशन में स्थान प्राप्त करने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।












                        ओजस्वी युवा संगठन के अध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय के नेतृत्व में कस्बे के ओम शांति भवन के हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार उर्फ साधु गुर्जर,बहन कुमारी अनमोल,परशुराम स्वाभिमान सेना के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ व्यापारी नेता ब्रजभूषण अग्रवाल, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक धीमान,वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव वत्स एवं समाजसेवी संजय कुमार शर्मा आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पत्रकार विनोद कुमार नागर ने व संचालन शिक्षक जोनी कुमार दीवान ने किया।कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं में यूपी एवं सीबीएसई बोर्ड से मीरापुर में टॉप 5 की पोजीशन पर आने वाले छात्र-छात्राओं  को सम्मानित किया गया।जिसमें सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल में मीरापुर में प्रथम तीन क्रमशः ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल की छात्रा शुभि गुप्ता,सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की छात्रा प्रज्ञा निर्माण एवं ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के छात्र वैभव अरोरा तथा इंटरमीडिएट में प्रथम तीन स्थानों पर ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के ही विद्यार्थियों  क्रमशः दिव्यांश मसंद, कुर्रत उल एन , तमन्ना जैदी व अभिनव अरेलिया सहित 11 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।यूपी बोर्ड से हाईस्कूल में प्रथम तीन क्रमशः बसंत शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के छात्र दिलशाद, सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी आकांक्षा व बसंत शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका कपासिया तथा इंटर में प्रथम तीन क्रमशः सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी जारा हयात,बसंत शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की छात्रा अंशुल देवी व सनातन धर्म इंटर कॉलेज के छात्र साहिल सहित 15 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कुछ समय पूर्व ओजस्वी युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता के विजेता 11 छात्र-छात्राओं को भी इस दौरान सम्मानित किया गया।इसी दौरान हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने सभी को कार्यक्रम की जानकारी दी व अंकुर पहलवान को हिन्दू जागरण मंच में मीरापुर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी।

                कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश शर्मा, अंकुर पहलवान,अखिलेश पुरी, सूरज अरोरा,सचिन गोयल,शेखर सिंह कुशवाहा ,रजत अग्रवाल, गौरव शर्मा, नवीन सैनी,अनिल प्रजापति,कृष्णा प्रजापति,आशु रस्तौगी,विजयलक्ष्मी रस्तौगी,मीनाक्षी अरोरा,निकिता,कृति शर्मा,राजकुमार रॉय,प्रमोद शर्मा,नवनीत शर्मा, ईश्वर सिंह पाल आदि के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।