मीरापुर पुलिस ने श्रद्धा भाव से की कांवड़ियों की सेवा:-

 मीरापुर पुलिस ने श्रद्धा भाव से की कांवड़ियों की सेवा:-






ओजस्वी मन मीरापुर:-

                                कांवड़ यात्रा के दौरान जहाँ आम जनमानस में पूर्ण भक्ति भाव देखा गया तो वहीं शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिये मीरापुर पुलिस भी पूर्ण भक्ति भाव से समर्पित रही।मीरापुर थाने की सम्भलहेड़ा पुलिस चौकी के पास नहर पुल पर मीरापुर पुलिस ने शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा की।

                       प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर दिनेश कुमार की कार्यकुशलता की चर्चा अक्सर होती है।कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न सफलता के लिये वह दिन रात सक्रिय रहे और कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न करायी।वहीं मीरापुर थाने की सम्भलहेड़ा चौकी के नहर पुल पर मीरापुर पुलिस ने कांवड़ शिविर लगाकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा की।मीरापुर पुलिस द्वारा लगाये गए कांवड़ शिविर में भोले के भक्तों के लिये चाय-नाश्ते के साथ भोजन और दवाई आदि की भी उचित व्यवस्था थी।मीरापुर पुलिस की यह कार्यशैली शिवभक्तों के साथ अन्य लोगो को भी प्रभावित कर रही थी।मीरापुर पुलिस द्वारा शिवभक्तों की सेवा के लिए  लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों की सेवा के लिये मुख्य रूप से मीरापुर थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश शर्मा, एसएसआई केपी सिंह,हेडमोर्रिर विनय कुमार,हेड कांस्टेबल कालूराम यादव,कांस्टेबल अनुज कुमार, सूरज सिंह,दुष्यंत कुमार आदि सक्रिय रहे।इस दौरान मुख्यरूप से लेखपाल ओमबीर सिंह,लेखपाल शिवकुमार, नितिन कुमार,भरत सिंह,राजपाल भगत जी,पुनीत रस्तौगी आदि मौजूद रहे।