सॉफ्टवेयर कम्पनी एचसीएल के निर्देशन में होली चाइल्ड स्कूल में कैरियर वर्कशॉप का आयोजन हुआ:--

 सॉफ्टवेयर कम्पनी एचसीएल के निर्देशन में होली चाइल्ड स्कूल में कैरियर वर्कशॉप का आयोजन हुआ:--




ओजस्वी मन जड़ौदा/मुज़फ्फरनगर:--


                                  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में गुरुवार को एच0सी0एल0 सॉफ्टवयर कम्पनी के निर्देशन में कक्षा-12 के विज्ञान गणित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए हायर एजुकेशन कम जॉब कैरियर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य डॉ0 विनीत कुमार एम0एम0 इण्टर कॉलेज, मु0नगर, ब्रिजेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज मु0नगर, संदीप मलिक, सूर्यकान्त चतुर्वेदी जोनल मैनेजर एच0सी0एल0, दीपक मंगल स्टेट हैड यू0पी0 एच0सी0एल0, रोहित बंसल, कंचन, मनोज कुमार गर्ग, बबलू कुमार सैनी, प्रवीण कुमार, चन्द्रबीर सिंह, कुलदीप सिवाच, रीटा दहिया और प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

                                 क्षेत्रीय प्रबन्धक सूर्यकान्त चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को बताया कि 95 प्रतिशत विद्यार्थी नौकरी प्राप्त करने के लिए पढाई करते है, फिर भी अच्छी पढाई करने के बाद भी विद्यार्थी सही प्रकार से कामयाब नहीं हो पा रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए एच0सी0एल0 कम्पनी ने सही उम्र में विद्यार्थियों को कामयाब बनाने का फॉर्मूला बनाया है, जिसके अन्तर्गत 12 वीं कक्षा के तुरन्त बाद एच0सी0एल0 टीच बी प्रोग्राम में प्रवेश लेकर आई0टी0 सैक्टर में विद्यार्थी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है जिसके अन्तर्गत क्लासरूम टेªनिंग एण्ड इंटर्नशिप जिसकी अवधि 6 से 12 महीने है करने के बाद विद्यार्थियों को फुल टाइम नौकरी मिलती है, जितना अच्छा प्रदर्शन उतना अच्छा वेतन तथा इंटर्नशिप के दौरान रू0 10,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी मिलती है। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कम्पनी की तरफ से लैपटॉप भी मिलता है।

कम्पनी सहश्त्र विश्वविद्यालय, बिट्स पिलानी, अमेटी विश्वविद्यालय से हायर एजुकेशन भी कराती है। एच0सी0एल0 कम्पनी में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को एक ऑनलाईन टैस्ट पास करना पडता है और टैस्ट पास करने के बाद कम्पनी विद्यार्थी का साक्षात्कार लेती है, इन दोनों में पास होने के बाद कम्पनी विद्यार्थी को प्रवेश देती है।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी भी संस्था के लिए पक्ष होता है सामाजिक पक्ष, संस्थाएं समाज के साथ जुडने का कार्य करती है, एच0सी0एल0 कम्पनी इस कार्य में अग्रणीय भूमिका निभा रही है और आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों के लिए भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चे भी अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते है।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 विनीत सिंह ने बताया कि यह समय व्यवहारिक बातों से हटकर कुछ नया अपनाने का समय आ गया है, इसके लिए एच0सी0एल0 कम्पनी ने एक नई पहल शुरू की है। ब्रिजेश कुमार ने बच्चों के लिए एक अच्छे प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए एच0सी0एल0 कम्पनी का धन्यवाद किया। 

                          कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया ने एच0सी0एल0 कम्पनी के सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर अपने बहुमूल्य समय में से बच्चों के लिए समय निकालने के लिए आभार व धन्यवाद प्रकट किया।