समाज की त्रुटियों को दूर करने के लिये संगठित होकर साथ चलने का किया आवाहन:--

 ओजस्वी मन मीरापुर:--

                                  श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बे में एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर समाज के हित मे कार्य करने का संकल्प लिया गया।पं. सुशील शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में समाज के विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. विनोद कुमार नागर ने की व संचालन कार्यक्रम के संयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय ने किया।

                   कस्बे की छज्जुमल धर्मशाला(अनुभव मेमोरियल एकेडमी) में आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित गणमान्यों ने सर्वप्रथम भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पांजलि प्रदान करके उन्हें नमन किया।तत्पश्चात डॉ. आर.के पाराशर,रामावतार शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा,राहुल शर्मा, संजय कुमार शर्मा,प्रवीण कौशिक आदि ने समाज के उत्थान के लिये अपने विचार रखे।कार्यक्रम में भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलते हुए उनके जन्मोत्सव पर घर-घर दीप जलाने का आवाहन किया गया।वक्ताओं ने कहा कि शिखा और तिलक भारतीय संस्कृति की पहचान है अतः सभी को शिखा और तिलक अवश्य धारण करना चाहिए।समाज के हित मे कार्य करते हुए जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के काम आना चाहिए।वक्ताओं ने कहा कि कलयुग में संगठन में बहुत बड़ी ताकत है।इस शक्ति को पहचान कर हमें समाज की प्रगति के लिये कार्य करना चाहिये।वक्ताओं ने कहा कि भगवान परशुराम हमें सामाजिक बुराइयों का अंत करने की प्रेरणा देते हैं।विचार गोष्ठी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये वक्ताओं ने पं. दीपक कृष्णात्रेय को बधाई देते हुए समाज हित के प्रत्येक कार्य मे जुड़कर चलने व सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा पं. दीपक कृष्णात्रेय ने भी सभी का आभार प्रकट किया।

                कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन शर्मा,विनय शर्मा वैध जी,विकास उर्फ मंटू कौशिक,सुभाष चंद शर्मा,ब्रजभूषण अग्रवाल, मोहित कौशिक,अमित कौशिक एडवोकेट, प्रभात शर्मा,अंकुर पहलवान, जोनी दीवान,सूरज अरोरा,सचिन गोयल,मयंक शर्मा,अमरीश शर्मा, विदुर शर्मा,आशु रस्तौगी, मुन्ना माहेश्वरी, अरुण उर्फ सोनू शर्मा,जोनी शर्मा,संजीव वत्स,रिंकू कौशिक,रमन भारद्वाज, अंकित वत्स,गौरव शर्मा,दीपक ठाकुर,अतुल शर्मा ,वासु कौशिक, कार्तिक शर्मा,मोनू शर्मा चक्की वाले आदि के साथ सैकड़ों गणमान्य एवं युवा उपस्थित रहे।