नफरत की राजनीति से दूर रहकर करायेंगे विकास कार्य-मौलाना जमील अहमद कासमी।
ओजस्वी मन मीरापुर:-
मीरापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद कासमी ने चर्चा करते हुए कहा कि वह नफरत की राजनीति से दूर रहकर विकास कार्य कराने में विश्वास रखते हैं।वह समान रूप से समाज के सभी वर्गों के लिये कार्य करना चाहते हैं।
मौलाना जमील अहमद कासमी ने कहा कि कांग्रेस विकास की सोच रखती है और विकास कराना जानती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो बहुत से विकास कार्य कराये गये थे।जमील अहमद कासमी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर ही वह जनता की सेवा करने के लिये कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि मीरापुर विधानसभा में वह 2012 में विधायक रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में उन्होंने विकास के बहुत से कार्य कराये है।जिनमे से क्षेत्र में एक पॉलिटेक्निक विद्यालय का निर्माण भी कराया गया था,जिसमे दूर दूर से आकर विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।उन्होंने कहा कि मीरापुर की जनता यदि फिर से उन्हें मौका देती है तो वह समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और ईमानदारी के साथ क्षेत्र में विकास कार्य करायेंगे।उन्होंने कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिये जनता से अपील की।