लखनऊ में कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक के लिये क्या बोले कार्यकर्ता?



 लखनऊ में कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक के लिये क्या बोले कार्यकर्ता?

ओजस्वी मन लखनऊ:-

(पं. दीपक कृष्णात्रेय)

----------------------------

                               चुनावी मौसम में यहां- वहां जिधर देखो चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है।ऐसे में लखनऊ की कैंट विधानसभा में ओजस्वी मन पत्रिका ने यतीन्द्र कुमार अग्निहोत्री, राजेश्वर मिश्रा, कमलेश शुक्ला, शिवराम तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की तो उन्होंने यहां से बीजेपी प्रत्याशी और यूपी सरकार में कानून एवं विधि मंत्री बृजेश पाठक को लेकर बड़ी बातें कही और सभी कार्यकर्ता बृजेश पाठक की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे।

           लखनऊ की कैंट विधानसभा में चौथे चरण में यानी कि  23 फरवरी को मतदान होना है।भारतीय जनता पार्टी ने कैंट विधानसभा से यूपी के कद्दावर ब्राह्मण चेहरे के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले बृजेश पाठक को प्रत्याशी बनाया है।भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ब्रजेश पाठक सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हैं और जनता के सभी कार्यो का निस्तारण कराने का कार्य करते हैं।तुलसीपार्क,गीतापल्ली में आयोजित बृजेश पाठक के चुनावी कार्यक्रम में समय से पूर्व ही पहुंचे कार्यकर्ताओ में अपार उत्साह नजर आ रहा था।उत्साहित कार्यकर्ताओ ने ओजस्वी मन पत्रिका के समक्ष अपनी बात रखी।कार्यकर्ता बोले कि बृजेश पाठक सभी के सुख-दुख में काम आते हैं और विकास कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और सभी कार्यकर्ता उनसे संतुष्ट भी रहते हैं।उन्होंने कहा कि लखनऊ कैंट विधानसभा से बृजेश पाठक बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।