समाज को जातियों में बांटने का षड्यंत्र करने वाले 10 मार्च को हो जायेंगे फ्री :-डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ।
----------------------------------------
।। प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन में शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को विजयी बनाने का डिप्टी सीएम ने किया आवाहन।।
----------------------------------------
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर:-
" पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक पीड़ा को सहन किया है।बीजेपी सरकार से पहले प्रदेश में गुंडाराज था।दंगे हुआ करते थे।अपराधी और माफिया हावी थे।लोग पलायन को मजबूर थे।बीजेपी शासन में ये तस्वीर बदली है और अब अपराधियों व माफियाओं को पलायन करना पड़ रहा है।आज फिर से सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग प्रदेश को जातियों में बांटकर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि को चौपट करना चाहते हैं।उन षड्यंत्रकारियो को सबक सिखाने के लिये संगठित रहो और सभी जातियों का एक गठबंधन बनाओ अन्यथा कुचल दिये जाओगे और फिर ये षड्यंत्रकारी आपकी छाती पर मूंग दलेंगे। " ये बाते प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मुज़फ्फरनगर के वृंदावन गार्डन में प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
सोमवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मुज़फ्फरनगर पहुंचकर भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया और शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को विजयी बनाने का आवाहन किया।इसके पूर्व उन्होंने बिंदल फार्म हाउस में शहर के प्रमुख उद्योगपतियों को भी संबोधित किया।अपने संबोधन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले कि मुज़फ्फरनगर और कैराना के लोग पहले दंगो का दंश झेलते थे और पीड़ा सहते थे तो वहीं सैफई में गीत संगीत का आयोजन होता था।अपराधी यहां पर हावी रहते थे।भाजपा सरकार आने के बाद माहौल बदला और अब प्रदेश सुख-समृद्धि और उन्नति की राह पर चल रहा है।आज मुख्यमंत्री योगीजी प्रदेश की चिंता में अपने पिता की अंतिम क्रिया में नही जाते हैं।अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण जैसे स्वप्न पूरे हो रहे हैं तो वहीं काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य निर्माण हो रहा है।पहले भक्तों पर पत्थर बरसाये जाते थे लेकिन आज हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती है।यह परिवर्तन भाजपा सरकार में ही सम्भव हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की यह उन्नति और समृद्धि कुछ लोग पचा नही पा रहे हैं।डिप्टी सीएम बोले कि मुज़फ्फरनगर संस्कृति से जुड़ी धरा हैं।महर्षि शुकदेव की तपस्थली यहां पर है।भागवत रूपी ज्ञान गंगा का पूरे विश्व मे यहीं से प्रचार और प्रसार हुआ था।मुज़फ्फरनगर के निकट ही सहारनपुर में मां शाकुम्भरी की सिद्धपीठ है।उन्होंने कहा कि यहां की जनता प्रदेश की सुख-शांति में बाधा डालने वालो के बहकावे में नही आयेंगी।डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना काल जैसी भयंकर महामारी में विपक्ष के लोग कहाँ चले गए थे।ऐसे कठिन समय मे भाजपा के लोगो ने अपनी परवाह न करते हुए पीड़ितों व जरूरतमन्दो की सहायता की।मुज़फ्फरनगर के कपिल देव अग्रवाल ने बिना किसी भेदभाव के सबकी मदद की।उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर के लोग जानते हैं कि कपिल देव अग्रवाल भेदभाव नही करते।किसान सम्मान निधि,मुफ्त राशन,गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो को घर व शौचालय आदि योजनाओं के सहित अन्य सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं को कपिल देव अग्रवाल ने बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाया।उन्होंने क्रिकेट के कपिल देव से तुलना करते हुए कहा कि कपिल देव अग्रवाल भी विकास के चौके और छक्के लगाएंगे,आप बस संगठित होकर उन्हें विजयी बनाये।
ब्राह्मण समाज के लिये डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणत्व एक संस्कार है।वह सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करता है।शिक्षा का प्रचार-प्रसार करता है।उन्होंने कहा कि वह कर्म से भी ब्राह्मण हैं क्योंकि वह लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।उनके पिता कर्मकांडी थे और उनके बड़े भाई आज भी कर्मकांड करते हैं।डिप्टी सीएम बोले कि ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिये कार्य करता है।समाज की अन्य जातियों का तिरस्कार या उपेक्षा ब्राह्मण नही करता है।विपक्ष आज हम सभी को जातियों में बांटकर कमजोर करने व तोड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहा है।लेकिन प्रदेश की जनता 10 मार्च को सपा-बसपा व कांग्रेस सहित समस्त विपक्ष को फ्री कर देगी।डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि 10 फरवरी को सभी लोग " पहले मतदान, फिर जलपान " के नारे को अपनाते हुए मतदान अवश्य करें।इस दौरान चेयरमैन अंजू अग्रवाल व युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ने भी डिप्टी सीएम का बुके देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज, बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,मुज़फ्फरनगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सहरावत, वरिष्ठ भाजपा नेता पं. अजय भारद्वाज भराला,समाजसेवी देवराज पंवार,सुभाष चंद शर्मा,सुखदर्शन सिंह वेदी,युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनोद पुंडीर,ओजस्वी मन के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय, अंकुर पहलवान आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।