नववर्ष के प्रथम दिन कुंवर देवराज के आवास पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन:-

 नववर्ष के प्रथम दिन कुंवर देवराज के आवास पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन:-

ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर:--

                                          नववर्ष 2022 के प्रथम दिन जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने दक्षिणी सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन कराके भक्ति भाव से प्रभु श्रीराम व श्री हनुमानजी के चरणों मे मस्तक नवाया।सुंदरकांड का पाठ पं. शिवकुमार सुमन(बनारस वाले) ने किया।

                    नववर्ष 2021 के प्रथम दिन शनिवार को आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान पं. शिवकुमार सुमन ने बताया कि इस कांड में अक्षय कुमार का वध,हनुमान का मेघनाथ के साथ युद्ध,मेघनाथ के द्वारा ब्रह्मास्त्र से हनुमान का बन्धनपूर्वक रावण के द्वार में प्रवेश, रावण-हनुमान संवाद,विभीषण के द्वारा दूतवध न करने का परामर्श, हनुमान की पूंछ जलाने की आज्ञा,लंका दहन,हनुमान का सीता दर्शन के पश्चात प्रत्यावर्तन, समाचार कथन,दधिमुख वृत्तांत,हनुमान जी के द्वारा सीताजी से ली गयी काँचमणि श्रीराम को समर्पित करना तथा सीता जी की दशा आदि का बहुत सुंदर वर्णन किया गया है।उन्होंने बताया कि इस कांड में 68 सर्ग हैं।इनमें 2855 श्लोक दृष्टिगत होते हैं।वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि हनुमान जी अजर-अमर हैं।वह सभी बाधाओं से मुक्ति दिलाकर जीवन के मार्ग को निष्कंटक बनाते हैं।उन्होंने कहा कि प्रभु भक्ति व सुन्दरकाण्ड के पाठ से मानसिक शक्ति प्राप्त होती है।उन्होंने कहा कि सुंदरकांड का उद्देश्य है कि देश मे सुख समृध्दि हो,आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे व नववर्ष सभी के लिये मंगलमय हो।सुन्दकाण्ड पाठ के आयोजन के दौरान पं. शिवकुमार सुमन के सहयोगियों के रूप में हिन्दू जागरण मंच के पंकज शास्त्री, बालकानंद गिरी जी महाराज एवं शाकुंतलम मन्दिर के पुरोहित आदि ने संयुक्त रूप से वाचन किया।

                     सुंदरकांड पाठ में मुख्य रूप से सुनील ढाका,अंकुर गुप्ता, प्रवीण तोमर, सनसवीर बालियान, नारायण भारद्वाज, अभय चौधरी, उदितराज पंवार, वंशराज पंवार,पं. दीपक कृष्णात्रेय, अरुण एडवोकेट, अंकुर पहलवान,



मो. जुनैद, मो.शफी,मदन धामी,अशोक बालियान, यशपाल (भोकरहेड़ी) आदि अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित  रहे।