सेंट जेवियर्स स्कूल में अतिथियों ने किया बच्चो का उत्साहवर्धन-






ओजस्वी मन मीरापुर:-

                               कस्बे में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को फीस्ट डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मुज़फ्फरनगर बार संघ के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी एडवोकेट दीपक चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी ब्रजभूषण अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

                      कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन के दौरान सेंट जेवियर्स के विषय मे विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ उन्हें रचनात्मक रूप से तैयार करके बेहतर भविष्य के लिये तैयार करने के लिये कार्य कर रहा है।सभी गणमान्य एवं समाजसेवी व्यक्तियों के सहयोग से सेंट जेवियर्स स्कूल शिक्षा की दिशा में  अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतर रहा है।इसके लिये उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक चौधरी ने कहा कि सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके मानसिक विकास को लेकर भी प्रयत्नशील है, इसके लिये प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं।उन्होंने कहा कि वह विद्यालय के लिये किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।विशिष्ट अतिथि ब्रजभूषण अग्रवाल ने भी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं.दीपक कृष्णात्रेय, सहदेव, कपिल कुमार आदि के साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।