आखिर कैसे 4 सालो तक विरोधियों पर भारी पड़ती रही चेयरमैन अंजू अग्रवाल?
-----------------------------------------------------------------------------
मुज़फ्फरनगर पालिकाध्यक्ष के जज्बे को शहरवासियों का मिलता रहा जोरदार समर्थन,इसी बल पर सधे कदमो से निरन्तर आगे बढ़ती रही अंजू अग्रवाल!
-----------------------------------------------------------------------------
ओजस्वी मन मुज़फ्फरनगर:--
यूं तो चेयरमैन अंजू अग्रवाल मुज़फ्फरनगर के बड़े एवं प्रतिष्ठित घराने से तालुक रखती हैं, मगर अब से 4 वर्ष पूर्व के समय की बात करें तो उस समय वह राजनीतिक क्षेत्र में एक दम नयी थी।चूंकि परिवार ने निर्णय कर लिया था कि उन्हें पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ना है, अतः उन्होंने पूर्ण मनोबल से चुनाव लड़ा और जीता।लेकिन बीते 4 वर्षो में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने जिस प्रकार एक कुशल नेतृत्व वाले व्यक्तित्व का परिचय दिया है, उसने न केवल उनके राजनीतिक विरोधियों को आश्चर्यचकित किया बल्कि शहर की राजनीति में उन्हें एक दमदार नेत्री के रूप में स्थापित भी किया है। कहा जाता है कि राजनीति के क्षेत्र में संतुलन बनाये रखना हर किसी के बस की बात नही है।बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी यहां मात खा जाता है।इसके बावजूद निरन्तर नई चुनौतियों से जूझते हुए भी चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने संतुलन बनाये रखा और विकास कार्यो को गति देती रही,यह क्षेत्रवासियों के लिये किसी गौरव से कम नही है।आज अंजू अग्रवाल को क्षेत्रवासी आयरन लेडी के नाम से पुकारते हैं और वह क्षेत्रवासियों से मिल रहे प्यार व सहयोग के बल पर मुज़फ्फरनगर पालिका को निरन्तर विकास की पटड़ी पर दौड़ा रही हैं।पालिका क्षेत्र में उनकी सक्रियता की हर कोई प्रशंसा करता है।वह इतनी ऊर्जावान हैं कि बिना थके निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करती हैं और मौके पर स्वयं उपस्थित होकर विकास कार्यो का निरीक्षण करती हैं।इसी कार्यशैली के बल पर वह लगातार आगे बढ़ रही हैं।12 दिसम्बर 2021,रविवार को मुज़फ्फरनगर पालिकाध्यक्ष के रूप में 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने शहर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपनी उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक मीडिया के सामने रखा।इस दौरान उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं पुत्रवधू वंशिका अग्रवाल, गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू भी उपस्थित रहे।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि वह अपने शहर को नम्बर वन बनाना चाहती हैं।इसके लिये वह लगातार कार्य कर रही हैं और एक वर्ष के शेष कार्यकाल में इस दिशा में और तेजी से कार्य किया जायेगा।उन्होंने दावा किया कि वह जनता के द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को बड़े संघर्ष और बाधाओं के बावजूद भी पूर्ण करने में अभी तक सफल रही हैं और शहर को चौमुखी विकास देने का काम किया है।कार्यकाल के शेष 1 वर्ष में मुजफ्फरनगर शहर को यूपी में नंबर वन सिटी बनाने के लिए सभी के सहयोग से काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों को एक शुभचिंतक बताते हुए कहा कि आज जो मुकाम उन्होंने हासिल किया है उसमें उनका विरोध करने वालों की भूमिका काफी अहम रही है , क्योंकि हर बाधा से उन्हें सशक्त बनाने का कार्यकिया गया है ।इस दौरान पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने 4 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पत्रिका का विमोचन भी किया। चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने जो भी उपलब्धियां हासिल की है उसमें संपूर्ण पालिका और कर्मचारियों का योगदान रहा है।मेरे और मेरे परिवार पर जनता ने भरोसा करते हुए शहर की प्रथम महिला होने की जिम्मेदारी थी, उसे निभाना आसान नही था। मैंने अध्यक्ष पद के लिए शपथ ग्रहण करने के साथ ही अपना जीवन जनता के हित और शहर के विकास के लिए समर्पित कर दिया था।एक ग्रहणी होने के बावजूद जब मैं शहर वासियों की जिम्मेदारी निभाने अपने घर से निकलती तो इस तो एक अनूठे अनुभव का एहसास मैंने बखूबी किया। विकास किया है विकास करेंगे के संकल्प को हमने मिलकर पीएम मोदी और सीएम योगी के सबका साथ सबका विकास से जोड़कर शहर को चहुंमुखी विकास देने का काम किया है।मैंने एक अभिभावक बनकर पूरे शहर को अपना परिवार माना है, लेकिन शहर के विकास के इस सफर में कुछ नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों ने अन्याय पूर्ण जंग की। ईश्वर की कृपा और जनता के प्यार से मैंने सभी बाधाओं को पार किया और एक गृहिणी को जनता के विश्वास ने आयरन लेडी के सम्मान तक पहुंचाया।उन्होंने अपने विरोधियों को प्रेरक बताते हुए कहा कि उनके विरोध और बाधाओं ने ही मुझे मजबूत बनाया और ज्यादा काम करने की प्रेरणा मिली। क्योंकि वह विरोध ना करते तो मैं लड़ना नहीं सीख पाती। उन्होंने अपने चौथे साल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि अनेक बड़े काम किए हैं ।पालिका को कर्ज के संकट से निकालना सबसे बड़ी उपलब्धी रही। इसके साथ ही बिना भेदभाव के चौमुखी विकास ही हमारी उपलब्धियां हैं। उन्होंने अपने 4 साल को चमत्कारी काल बताते हुए खुले मन से यह भी स्वीकार किया कि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बेकार है और इससे वह असंतुष्ट है।उन्होंने कार्यकाल के शेष बचे 1 वर्ष में शहर को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का संकल्प करते हुए कहा कि इसमें हम सभी को मिलकर काम करना है। आगामी दिनों में शहर में 58 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सिस्टम को व्यवस्थित करने, जल प्रदूषण को रोकने और शहर को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए काम किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि पालिका की आय बढ़ाने के लिए टैक्स का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने 4 साल की सफलता के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि समस्त सभासदगण , नगरवासियो , अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मीडियाबन्धों को निर्वाचित बोर्ड के 04 वर्ष का संघर्षपूर्ण विकासशील सफर पूर्ण होने पर वन्दन , अभिनन्दन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करती हूँ । भयरहित होकर पूर्ण मनोबल के साथ मैंने बोर्ड एवं जनता के प्यार और स्नेह से बिना रुके विकास के लक्ष्य को साधने के लिये कार्य किया और बोर्ड आगे बढ़ता चलता गया । बोर्ड के 04 वर्षों के कार्यकाल में कई बार भूकम्प जैसे झटके आये,जिसमें कुछ नकारात्मक विक्षिप्त जीव प्राणियों के द्वारा पूरे फोकस एवं ताकत के साथ मेरे साथ अनीति एवं अन्यायपूर्ण जंग की गयी। परन्तु जनता जनार्दन के आर्शीवाद एवं परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा होने के कारण मुझे हमेशा नाकामयाबी ही मिली । इसे मैं असत्य पर सत्य की जीत ही कहूँगी । पूरे नगरवासी इसके साक्षी हैं । बीते 04 वर्ष की अवधि में पूरे नगरवासियों ने यह अपनी आँखों से देखा भी हैं । हमेशा पूरे मुजफ्फरनगर को मैंने अपना परिवार माना हैं तथा उसी के अनुरूप जनता के सुख दुख को अपना माना हैं ।वैश्विक महामारी कोरोना के काल में देशभर में लॉक डाउन के चलते पूरी दुनिया भयभीत थी तथा सभी के प्राण संकट में थे,पर मैंने एवं बोर्ड ने पूरी शिद्दत के साथ अपना फर्ज निभाया।चेयरमैन बोली कि अध्यक्षीय जिम्मेदारी को मैंने अपने बलबूते पर चुनौतीपूर्ण ढंग से जनसेवा की भावना से संभाला तथा इसमें मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के द्वारा कभी भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया । कुशल प्रबन्धन के चलते मैंने तत्कालिक प्रभाव से आवश्यकता अनुरूप निर्णय लिये । मुझे खुशी होती हैं कि मेरे कार्यकाल से पूर्व मेरे प्रिय भतीजे पंकज अग्रवाल के अध्यक्षीय कार्यकाल में नगर में विकास की गंगा बही तथा बोर्ड प्रोफिट में था । परन्तु बीच में 2 प्रशासकीय कार्यकाल में बोर्ड पर भारी कर्ज था । यहाँ तक लगभग 15 करोड रूपये पालिका कर्मियों , सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मियों तथा ठेकेदारों के पालिका पर अवशेष थे । जब ये कर्मचारी बेहाल एवं बीमारी की स्थिति में मेरे आवास पर अथवा कार्यालय में मेरे से अपनी अवशेष धनराशि का भुगतान करने का अनुरोध करने आते थे तो मेरी करुणामयी स्थिति हो जाती थी।उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती हैं कि कुशल नियन्त्रण एवं प्रबन्धन में पालिका की व्यवस्था को सुदृढ करते हुए मैंने लगभग अंकन 15 करोड़ रूपये की अवशेष देनदारी का भुगतान कराया तथा आज कोई भी धनराशि किसी की अवशेष नहीं हैं । बीते 04 वर्षों में नगर में बोर्ड फण्ड से अनेक विकास कार्यों को कराये जाने के बाद पालिका 12 करोड़ के प्रोफिट में हैं । अब कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर ही बिना किसी राजनैतिक सिफारिश एवं भागदौड़ के समस्त देयकों का भुगतान किया जाता है । इससे पालिका कर्मियों में हर्ष हैं । वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते देश में माह मार्च 2019 में जब जमीन से लेकर आसमान व समुद्र तक समस्त आवागमन भारत सरकार के द्वारा बन्द कर दिया गया था, ऐसे में मुझे 03 बिन्दुओं पर शासन द्वारा कारण बताओ नोटिस आया तथा मेरे विरोधी मुझे पद से हटाये जाने की खोखली चर्चाएं भी करते रहे।परन्तु शासन को युक्तियुक्त कारणों , तथ्यों एवं साक्ष्यों के साथ प्रेषित स्पष्टीकरण पर शासन / सरकार द्वारा न्याय करते हुए दो वर्ष 8 माह बाद निर्णय कर प्रकरण अन्तिम रूप से निस्तारित कर दिया गया ।चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड द्वारा कुशल निर्देशन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण में हर क्षेत्र एवं वार्डो में नाले , नालियों तथा सडको के निर्माण कार्य के साथ - साथ नगर की मुख्य जीर्ण - शीर्ण सडकों का निर्माण कराया गया । इसमें मुख्य रूप से थर्मो प्लास्टिक एवं कैट आई के साथ डैन्स रोड निर्माण कार्य कराये गये , जिसमें पण्डित महामना मालवीय प्रतिमा से लेकर नावल्टी चौक होते हुए आबकारी पुलिस चौकी से हनुमान चौक तक डैन्स रोड , अन्सारी रोड से घासमण्डी होते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे तक डैन्स रोड , चुंगी न ० 2 से गणेश चौक होते हुए शाहबुददीन रोड तक डैन्स रोड , विश्वकर्मा चौक से नवीन मण्डी के पास होते हुए जानसठ बस स्टैण्ड के पास तक डैन्स रोड , पुलिस लाईन से ओमेगा होटल होते हुए नगर पालिका शैल्टर होम तक डैन्स रोड , भोपा रोड से गऊशाला मुख्य मार्ग तक एस ० डी ० बी ० सी ० कार्य , शहीद चौक से फक्करशाह चौक होते हुए प्रेमपुरी चौक तक डैन्स रोड निर्माण , प्रेमपुरी चौक से श्री हरेन्द्र मलिक पूर्व सांसद के आवास से होते हुए श्री कादिर राणा पूर्व सांसद के आवास के आगे तक डैन्स रोड निर्माण कार्य आदि के अतिरिक्त लगभग 10 बीघा कब्जामुक्त भूमि जनकपुरी रूडकी चुंगी शमशान घाट में चारदीवारी एवं मिटट्टी भराव का कार्य , रूडकी रोड पर बारात घर हेतु कब्जामुक्त करायी गयी लगभग 3 बीघा भूमि में मिटटी भराव एवं चारदीवारी कार्य , मौहल्ला ब्रहमपुरी में जीर्ण - शीर्ण नाले को खत्म करते हुए सी ० सी ० सडक निर्माण एवं दोनों ओर आर ० सी ० सी ० नालियों का निर्माण कार्य कराये गये । साकेत कालोनी एवं ब्रहमपुरी में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु पालिका से लगभग 40 लाख रूपये की लागत से मौहल्ला सरवट में जेल फाटक से मदीना चौक तक नाले निर्माण का कार्य होगा । इससे सरवट का पानी साकेत कालोनी में नहीं जा पायेगा । इसमें कार्यदायी संस्था जल निगम बनाया गया हैं । मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में गठित लोकप्रिय सरकार की नीतियों का अक्षरशः अनुसरण करते हुए नगर के मुख्य स्थलों पर आकर्षक एवं आधुनिक सेन्सरयुक्त शौचालयों का निर्माण एस ० बी ० एम ० की धनराशि के अन्तर्गत कराया गया। नगर में कई मुख्य स्थलों जिसमें हृदय स्थली शिवचौक , कोर्ट रोड , देवी अहिल्याबाई बाई होल्कर के पास जिला अस्पताल के पास , सदर बाजार , जी ० टी ० रोड पालिका मार्किट से सटे हुए नगर कोतवाली पर जनता की मूलभूत सुविधा हेतु आधुनिक सुन्दर शौचालयों एवं मूत्रालयों का निर्माण कराया गया तथा केयरटेकर की व्यवस्था भी की गयी । कई मुख्य स्थलों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं । पूरे प्रयासो एवं कार्ययोजना के साथ बोर्ड द्वारा नगर में सौन्दर्यकरण कार्य कराये गये । इसमें चौराहो के सौन्दर्यकरण को बहुत तरजिह दी गयी । नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाएं जिसमें पण्डित महामना मालवीय प्रतिमा, मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा , देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे का सौन्दर्यकरण , महावीर चौक पर यात्री शैड का निर्माण , लाला लालपत राय प्रतिमा ,भगवान विश्वकर्मा चौक आदि का कम व्यय पर अद्भूत सौन्दर्यकरण का कार्य कराया गया । इसके अतिरिक्त नेताजी सुभाषचन्द्र बोस एवं चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सौन्दर्यकरण का कार्य प्रगति पर हैं । गाँधी वाटिका एवं कमला नेहरू वाटिका के सौन्दर्यकरण का कार्य पूर्ण हो चुका हैं । इन दोनों पार्को में मनमोहक म्युजिकल कलर फाउन्टेन के साथ - साथ चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिये जिम आदि का कार्य कराया गया । साथ ही रानी झाँसी पार्क सहित कई पार्को के सौन्दर्यकरण का कार्य प्रगति पर हैं । जनहित में कराये गये इन कार्यों से नगरीय जनता में एक अच्छा सन्देश गया हैं । कईबार विभिन्न स्थलों पर सम्मानित जनता द्वारा पुरजोर स्वागत भी किया गया । नगर विकास हेतु बोर्ड बैठक आयोजित कराने के साथ - साथ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय - समय पर समीक्षा बैठकों आहूत की जाती रही । जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु हमेशा पैनी नजर बनी रहती हैं । इसके चलते नगरीय जनता को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु नगर के मुख्य मार्गों पर 15 वाटर कूलर अधिष्ठापित कराये गये तथा 25 वाटर कूलर और स्थापित कराये जा रहे हैं । 11 नलकूल रिबोरिंग कराये गये हैं तथा 01 रिबोरिंग का कार्य प्रगति पर हैं । मैनपॉवर के अभाव में हॉयर टैक्नोलॉजी के सिद्धान्त को अपनाते हुए 16 नलकूपों एव 25 जेनरेटर्स को ऑटोमॉइजेशन सिस्टम से जोड़ते हुए वर्तमान में समस्त 66 नलकूप ऑटोमाईजेशन सिस्टम से संचालित हैं । साथ ही स्वास्थ्य के लिये लाभवर्द्धक जलापूर्ति हेतु क्लोरिनेशन की नियमित व्यवस्था करायी जाती हैं । प्रतिदिन पेयजल के सैम्पल लिये जाते हैं । 04 एस.एस के पानी के टैंकर की आपूर्ति पूर्व में ली गयी थी तथा वर्तमान में 09 एस.एस के पानी के टैंकर लेने का कार्य प्रगति पर हैं । यह जनहित के प्रयोग में लाये जाते हैं । जल निकासी की व्यवस्था हेतु 05 डी वॉटरिंग पम्पिगं सैट की आपूर्ति लेकर प्रयोग में लाये जा रहे है । नलकूपों पर कैप्सटर लगवाकर नलकूपों में प्रवाहित होने वाली अनियन्त्रित उर्जा को नियन्त्रित करते हुए होने वाली किसी भी तकनीकि कमी को रोका गया हैं तथा इससे विद्युत खपत कम होते हुए विद्युत बिलों के भुगतान में भी कमी आयी हैं । आवश्यकतानुसार तथा निर्बल वर्ग क्षेत्र में पेयजल हेतु गुणवत्तापरक इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगवाये गये हैं तथा रिबोर कराये गये हैं तथा वर्तमान में यह कार्य प्रगति पर हैं । पाईप लाईन लीकेज कार्य को हाईटैक करने के उददेश्य से दो डिजिंग मशीन की शीघ्र आपूर्ति होने वाली हैं । शुद्ध जलापूर्ति हेतु 07 ओवरहैड टैंक एवं 05 जैड.पी. एस . की मैकेनाईज्ड क्लीनिंग डिस्इन्फेक्शन विधि द्वारा सफाई का कार्य प्रारम्भ हैं । पालिका इतिहास में प्रथम बार पूर्णरूप से जीर्ण - शीर्ण प्रारम्भ में 03 ओवरहैड टैंको की मरम्मत का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ हो जायेगा । एन ० जी ० टी ० के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नगरीय क्षेत्र में निर्मित 07 अनटेण्ड नालों के जलप्रवाह को शोधित कराने हेतु बॉयो कमफायटो विधि द्वारा कार्य की स्वीकृति दी जा चुकी हैं , जिन पर शीघ्र ही मिनी प्लान्ट के रूप में कार्य प्रारम्भ होगा । महत्वाकांक्षी योजना इन्द्राकालौनी स्थित तालाब के सौन्दर्यकरण एवं खुदाई के कार्य हेतु अंकन 52 लाख रूपये स्वीकृत किया गया हैं तथा कार्यदायी संस्था जल निगम को बनाया गया है । नगर पालिका परिषद , मुजफ्फरनगर के अधीन नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज संचालित हैं । समय - समय पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्या कु. सुमित्रा सिंह को दिये गये निर्देश के अनुसार छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा दिये जाने हेतु एक नये अध्याय की शुरुवात करायी गयी हैं । छात्राओं की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। 274 छात्राओं के नये प्रवेश कराये गये हैं तथा कम्प्यूटर लैब को व्यवस्थित कराते हुए छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा की शुरूवात करायी गयी हैं । विद्यालय में आरोग्य वाटिका बनवायी गयी हैं । आयोग से चयनित 09 शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए उन्हें योगदान कराया गया हैं । विद्यालय में खराब जेनरेटर को ठीक कराया गया हैं । विद्युत बाधित होने पर इसका उपयोग किया जाता हैं । विद्यालय में सी ० सी ० टी ० वी ० कैमरे लगवाये गये । विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ वाद विवाद प्रतियोगिताओं को विद्यालय में आयोजित कराते हुए छात्राओं में एक नई चेतना जागृत की गयी हैं । आजादी के अमृत महोत्सव, गुरू तेगबहादुर जयन्ती एवं स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम की संघर्ष गाथा पर ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया हैं । बोर्ड के कार्यकाल में पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू करने के लिये एक मुश्त 250 वॉट की 10,000 सोडियम लाईट उतरवाकर 45 लाईट लगवायी गयी । पूरी पारदर्शिता के सिद्धान्त से ई - टेण्डिंग कराने से प्रतिस्पर्द्धात्मक दरों को लगभग अंकन 6 करोड़ रूपये की सीधी बचत हुई तथा अंकन 75 लाख प्रतिमाह विद्युत नगर में हाईमास्ट लाईटों की मरम्मत आदि के कार्य हेतु 15 मीटर बूम की स्काई लिफ्ट जायेगी । कुशल नीति निर्धारण के चलते अनावश्यक व्यय में हुई कटौती से एल 0 ई ० डी ० लाईट एवं रुडकी रोड पाल धर्मशाला से आनन्दपुरी पर वॉट की एल ० ई ० डी ० प्राप्त होने पर पालिका बिलों में बचत हुई । यथाशीघ्र प्राप्त होने वाली आय अन्तर्गत 1800 पेट्रोल पम्प तक अनमिन्टल डिजाइनर्स पॉल्स लगाये जाने का कार्य प्रगति पर हैं । साथ ही जन सुरक्षा , महिलाओं की सुरक्षा हेतु तथा क्राइम पर कन्ट्रोल हेतु 40 सी ० सी ० टी ० वी ० कैमरे पूर्व में लगवाये गये हैं । वर्तमान में 58 सी ० सी ० टी ० वी ० कैमरे लगाये जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं । इनका कन्ट्रोल रूम पुलिस लाईन से कराया गया ।नगरीय सफाई व्यवस्था पर फोकस रहा तथा स्वयं नगरीय निरीक्षण में समय - समय पर समुचित सफाई व्यवस्था में बोर्ड जुटा रहा । हम सफाई व्यवस्था से हमेशा जूझते रहे । मेरे द्वारा मौखिक व लिखित एवं समीक्षा बैठकों का आयोजन करते हुए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश, बेहतर सफाई व्यवस्था के दिये जाते रहे । साथ ही वार्डो में आकस्मिक रूप से पहुँचकर कर्मचारियों की उपस्थिति भी चैंकिंग की गयी । सफाई कर्मचारियों की संख्या सन्तुलित करने हेतु आउटसोर्सिग पर सफाई कर्मियों की संख्या में भी वृद्धि की गयी । ग्रीन , क्लीन एवं यूनिक सिटी का सपना लिये पूर्ण पारदर्शिता अपनाते हुए ए - टू - जैड प्लान्ट पर ऑटोमैटिक कूड़ा निस्तारण हेतु मशीन लगवाकर इसका एक बटन से संचालन किया,परन्तु इसका कुशल संचालन ना होने से मैं नाखुश हूँ तथा पालिका अधिकारियों एवं सम्बन्धित कूडा प्लान्ट ठेकेदार को भी प्लान्ट का कुशल संचालन कराने के प्रमुखता से निर्देश दिये गये । यथाशीघ्र कूडा प्लान्ट चलता दिखाई देगा । शासन एवं सरकार की नीतियों पर पारदर्शिता की नीति अनुरूप स्वः कर निर्धारण की प्रक्रिया बोर्ड द्वारा स्वीकृत करते हुए उप विधि बनाते हुए गजट स्वीकृत कराया गया हैं । इससे भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर एवं जलकर का स्वयं निर्धारण करते हैं । बोर्ड की कुशल एवं पारदर्शिता की नीति के चलते गत चार वर्षो में पार्किंग एवं लाइसेन्स शुल्क के ठेकों में लगभग अंकन 58 लाख रूपये की धनराशि की वृद्धि करते हुए बोर्ड को आर्थिक लाभ किया गया हैं । बोर्ड द्वारा नगर को ग्रीन क्लीन एण्ड यूनिक सिटी बनाने के लिये नगरीय सौन्दर्यकरण एवं पर्यावरण सन्तुलन के लक्ष्य को लेकर हमने वाटिका एवं पार्को तथा डिवाइडर्स पर पौधों की संख्या में वृद्धि की हैं । गत 04 वर्षों में जाति , धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर संविधान में भरोसा होने के कारण आय अधिक और व्यय कम का सिद्धान्त अपनाते हुए नगर का चमत्कारी विकास कराया हैं । इसमें संगठित बोर्ड के मेरे सहयोगी माननीय सभासदगण , जनता जनार्दन , पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मीडियाबन्धुओं का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है । इसके लिये मैं सभी की ऋणी हूँ।बोर्ड के हौसलें बुलन्दियों पर होने के कारण आसमान छू रहे हैं तथा अवशेष एक वर्ष के कार्यकाल में हम डायनामिक उर्जा के साथ जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए तथा नगरीय जनता का हमेशा की तरह स्नेह , प्यार एवं सहयोग लेते हुए नगर के विकास को एक नया आयाम देंगे।ऐसी हमारी कामना हैं।चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान ये पंक्तियां कहकर अपनी बात समाप्त की----
गडगडाते बादलों से कभी धरा पर बरसात नहीं होती,
रात के चमकते सितारों से कभी दिन की शुरूवात नहीं होती।होती हैं चर्चाएं और किस्से खास समाज मे उन्हीं के हमेशा,
जिन पर झूठी उंगलियाँ उठाने से भी कभी नाराजगी नहीं होती।।