एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2021 कार्यक्रम का राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ--
ओजस्वी मन मेरठ--
एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने फीता काटकर किया।इस दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
मंगलवार 28 दिसंबर को स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्यमंत्री पं. सुनील भराला ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चो का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और खेल के क्षेत्र में भारत का आज पूरी दुनिया मे नाम गूंज रहा है।उन्होंने कहा कि हाल ही में पेरा ओलंपिक गेम्स में जेवलिंग में श्री नीरज चोपड़ा ने गोल्ड लाकर देश का गौरव बढ़ाया है।आज हमारे देश के अंदर क्रिकेट, खो-खो,कबड्डी आदि के साथ-साथ सभी खेलो में भारत के खिलाड़ी दुनिया मे नाम रोशन कर रहे हैं।पं. सुनील भराला ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विशिष्ट अतिथि रहे प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया गया।
मुख्य रूप से आकाश शर्मा, डॉ. राजीव भारद्वाज,डॉ. दीपाली गुप्ता, ओजस्वी मन के संपादक पं. दीपक कृष्णात्रेय,मो. रईस, मनीष अहलात,शशि शर्मा, मनोज चौहान,रविन्द्र शर्मा,अंकुर पहलवान,मनीष कुमार, विभा शर्मा, प्रीति शर्मा,शालिनी गोयल,मानसी शर्मा व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।