शुकधाम पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद सरस्वती जी महाराज ने पं. दीपक कृष्णात्रेय को दी बड़ी जिम्मेदारी-

  शुकदेव मुनि की विश्वप्रसिद्ध तपस्थली शुकतीर्थ के शुकदेव धाम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद सरस्वती जी महाराज व जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी व अध्यात्म जगत समाचार पत्र के सम्पादक कुंवर देवराज पंवार ने सोमवार को ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं. दीपक कृष्णात्रेय को अध्यात्म जगत समाचार पत्र के सह-सम्पादक के रूप में नियुक्ति प्रदान की है।इसके साथ ही उन्होंने ओजस्वी मन पत्रिका के सह-संपादक अंकुर पहलवान को जनपद मुज़फ्फरनगर के ब्यूरो चीफ के रूप में नियुक्त किया है।

                       अध्यात्म जगत समाचार पत्र का प्रकाशन, वर्ष 1994 में शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज के संरक्षण में इसके सम्पादक कुंवर देवराज पंवार ने किया था।तब से यह समाचार निरन्तर प्रकाशित हो रहा है और अब यह समाचार पत्र अपने प्रकाशन के 28 वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।शुकधाम पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद सरस्वती जी महाराज ने पं. दीपक कृष्णात्रेय व अंकुर पहलवान को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।