युवाओ के चरित्र निर्माण में अभिभावकों एवं शिक्षकों की होती है बड़ी भूमिका:-प्रधानाचार्य सजी वर्गीस
ओजस्वी मन मीरापुर/मुज़फ्फरनगर:--
---------------------------
रविवार को कस्बा मीरापुर में ओजस्वी मन पत्रिका के कार्यालय पर क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर चर्चा की।इस दौरान क्षेत्र की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस,ग्राम कैथोड़ा के प्रधान हाजी शमीम,शिक्षाविद एवं समाजसेवी पं.कीर्तिभूषण शर्मा,कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह,वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं समाजसेवी ब्रजभूषण अग्रवाल,वरिष्ठ समाजसेवी शशिकांत रस्तौगी,शिक्षक प्रवीण कुमार आदि ने ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं. दीपक कृष्णात्रेय के साथ युवाओं के उत्थान को लेकर चर्चा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से हाजी शमीम प्रधान व शिक्षाविद पं.कीर्तिभूषण शर्मा ने की व संचालन शिक्षक जोनी कुमार दीवान ने किया।
ओजस्वी मन पत्रिका कार्यालय पर पहुंचे मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने युवाओ के उत्थान पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन मे चरित्र निर्माण बहुत आवश्यक है।यदि हम चारित्रिक उच्चता प्राप्त नहीं करेंगे तो समाज मे सफलता प्राप्त नही कर पायेंगे।युवाओ को इस दिशा में जागरूक किया जाना चाहिए।सामाजिक संस्थाओं को भी इस दिशा में प्रयास करने चाहिये।विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओ को इसकी महत्ता से अवगत कराया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के चरित्र निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका उनके अभिभावक व शिक्षकों की होती है।यहीं से शिक्षा लेकर व्यक्ति जीवन में आगे बढ़कर उन्नति करने की प्रेरणा प्राप्त करता है।उन्होंने कहा कि ओजस्वी मन पत्रिका के माध्यम से इस दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है,जो कि बहुत ही अच्छा प्रयास है।इसके लिये पत्रिका का संपादक मण्डल बधाई के पात्र हैं।एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने अपने विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से केरला प्रदेश के कोट्टायम जनपद के निवासी हैं और लगभग 20 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।उन्होंने एमए (इकोनॉमिक्स) तथा एमएड.एलओएम(लॉ ऑफ मेडिसिन) की शिक्षा प्राप्त की है।उन्होंने बताया कि वह मिडब्रेन एक्टिविटी के विशेषज्ञ हैं।वह अल-कुवैत के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रधानाचार्य रह चुके हैं तथा इसके अलावा सीबीएसई एफिलिएशन कमेटी के सदस्य भी रहे हैं।लखनऊ में आयोजित इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के कॉर्डिनेटर का कार्यभार संभाल चुके हैं।इसके बाद सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम के अंत मे ओजस्वी मन पत्रिका के संपादक पं. दीपक कृष्णात्रेय ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका सेंट जेवियर्स स्कूल की अनिता मागो,श्वेता एवं वंदना,ओजस्वी मन पत्रिका के सह-संपादक अंकुर पहलवान,वैभव शर्मा,शिक्षक रजत अग्रवाल, गौरव शर्मा, ऋषि शर्मा,बादल आदि का योगदान रहा।