पुलिस ने बरामद किया 5 किलो नशीला पदार्थ,दो को भेजा जेल:--ओजस्वी मन

ओजस्वी मन मीरापुर:--


    रिपोर्ट:--


(अंकुर पहलवान)


----------------------


                         थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव भुम्मा में दबिश देकर पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


                 इंस्पेक्टर मीरापुर एच.एन.सिंह व कस्बा इन्चार्ज अजय बालियान के साथ  पुलिस टीम ने क्षेत्र के गांव भुम्मा में संदीप पुत्र योगेन्द्र के घर पर दबिश दी।यहाँ से उन्होंने 5 किलो नशीले पदार्थ डोडा पोस्त के साथ संदीप पुत्र योगेन्द्र व थाना कुंजपुरा करनाल के नवीपुरा गांव निवासी राकेश पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों तस्कर साझे में ढाबा चलाते थे और ट्रक ड्राइवरों को नशीला पदार्थ बेचते थे।पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया।