ओजस्वी मन:--
मीरापुर में अमर उजाला समाचार पत्र का कार्य देख रहे एवं साप्ताहिक समाचार पत्र बसन्त दर्पण के सम्पादक विनय नागर की माता जी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।देहरादून के जौली ग्रांट हॉस्पिटल में काफी समय से उनका उपचार चल रहा था।
पत्रकार विनय नागर की माता जी के निधन के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।कस्बे के समस्त पत्रकार साथियों,विभिन्न सामाजिक संगठनों,समाजसेवियों और नगर के गणमान्य लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।