ओजस्वी मन मेरठ:-
श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पं.सुनील भराला ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में यदि हम अन्य राज्यो का तुलनात्मक अध्ययन करें तो मुख्यमंत्री योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन सबसे बेहतर है।पं.सुनील भराला ने मेरठ के खैरनगर बाजार में जरूरतमंद लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण के दौरान ये बातें कही।
जिला कैमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन,जेन स्तर फाउंडेशन व मंसूरपुर डिस्टलरी के संयुक्त तत्वाधान व राज्यमंत्री पं.सुनील भराला के नेतृत्व में खैरनगर बाजार में कोविड-19 से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसके तहत जरूरतमंद लोगो को मास्क व सेनेटाइजर वितरण के साथ-साथ उनकी पल्स व टेम्परेचर आदि की भी जांच करायी गयी।
पं.भराला ने जिला कैमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन,जेन स्तर फाउंडेशन व मंसूरपुर डिस्टलरी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाये जाने चाहिये।इससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।उन्होंने सभी लोगो से घर पर ही रहने और कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,महामंत्री रजनीश कौशल,अंकुर साहरण,विनेश जैन,मनोज शर्मा,सुधीर कुमार,राजकुमार मांगलिक और फार्मेसिस्ट जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष गौड़,भाजपा नेता राजकुमार कौशिक,डॉ.संजीव डोगरा,तरुण गुप्ता,हरिओम जाटव आदि मौजूद रहे।