ओजस्वी मन:--
खबर मिली है कि कानपुर के बिकरु में वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने वाले दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है।वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिये गया था।
पुलिस कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।शासन ने उस पर 5 लाख का ईनाम घोषित किया है।उसके कई साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।चर्चा है कि उसने महाकालेश्वर मंदिर के एक गार्ड को स्वयं अपनी पहचान बतायी।जिसके बाद मंदिर समिति ने पुलिस को फोन किया।पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है।