ओजस्वी मन:--
यूपी के कानपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया।एसटीएफ के अनुसार एसटीएफ की टीम जब उसे कानपुर ले जा रही थी,तो जिस गाड़ी में वह ले जाया जा रहा था,वह गाड़ी पलट गयी।जिसका फायदा उठाकर विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनने का प्रयास किया।इसके बाद एसटीएफ की जवाबी कार्यवाही में वह मारा गया।कानपुर के एक हॉस्पिटल में ले जाये जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से उस समय गिरफ्तार किया गया था,जब वह मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था।कल ही मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे यूपी एसटीएफ को सौंपा था।