यूपीबोर्ड रिजल्ट में प्रदेश स्तर पर चमका बागपत,टॉपरों से लाइव मुखातिब हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा---ओजस्वी मन

ओजस्वी मन:--


                      शनिवार को आये यूपी बोर्ड के नतीजों में सूबे में बागपत अव्वल रहा।हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज,बागपत की छात्रा रिया जैन ने 96.67 फीसद व इंटर में भी यहीं के छात्र अनुराग मलिक ने 97 फीसद अंकों के साथ  सूबे में प्रथम स्थान हॉसिल किया है।सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने टॉपर छात्र-छात्राओं से लाइव वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सरकार ने सूबे के टॉपर छात्र--छात्राओं को एक-एक लाख रुपये व एक-एक लैपटॉप देने के साथ ही उनके घर व स्कूल तक टॉपर छात्र/छात्रा के नाम पर पक्की सड़क बनाने की घोषणा की है।


                    हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहा है।हाईस्कूल में 83.31 और इंटर में 74.63 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं।प्रदेश स्तर पर टॉपरों में हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन ने प्रथम,बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने द्वितीय और बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान हांसिल किया है।वहीं इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने प्रथम,प्रयागराज के प्रांजल सिंह ने द्वितीय और औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।इस बार ज्यादा पास होने वालों में लड़कियों ने बाजी मारी है जबकि मेरिट के हिसाब से लड़के अव्वल रहे हैं।हाईस्कूल और इंटर दोनों में टॉप 10 की सूची में लड़के ज्यादा है।


            टॉपरों से लाइव मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बागपत की रिया जैन से जब पूछा कि वह क्या बनना चाहती है तो उसने शिक्षक बनने की मंशा जाहिर की।इस पर उपमुख्यमंत्री बोले कि वह भी लखनऊ विश्वविद्यालय में कॉमर्स के प्रोफेसर हैं।