ओजस्वी मन :-
जनपद मेरठ के दर्जनों विद्यालयों के मालिक व प्रबंधक अपनी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला से उनके भराला मातृ सदन आवास पर मिले।यहां पर उन्होंने राज्यमंत्री सुनील भराला को फीस न आने के कारण उतपन्न हुई समस्याओं से अवगत कराया।राज्यमंत्री सुनील भराला ने उन्हें उनकी समस्याओं का यथोचित समाधान कराने का आश्वासन दिया।
विशाल जैन और चौधरी अजीत सिंह के नेतृत्व में मेरठ के दर्जनों स्कूल मालिको व प्रबंधकों ने राज्यमंत्री को अवगत कराया कि आज स्कूलों की हालत दयनीय हो गयी है।उन्होंने बताया कि हम विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं को वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं।ड्राइवर व अन्य कर्मचारी भी भुखमरी की कगार पर हैं।
राज्यमंत्री सुनील भराला ने सभी की समस्याओं को सुनकर अपने संबोधन में कहा कि सरकार विद्यालय संचालकों और अभिभावकों दोनों के हित को ध्यान में रखकर फैसला कर रही है।हाल की स्थिति में कोविड-19 के प्रकोप के कारण अभिभावक भी फीस देने की स्थिति में नही हैं।विद्यालय संचालकों के सामने भी वेतन आदि देने की समस्या है।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री माननीय डॉ.दिनेश शर्मा जी को सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे और सभी की समस्याओं का यथोचित समाधान किया जायेगा।इसके बाद विद्यालयों के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन राज्यमंत्री सुनील भराला को सौंपा।
इस दौरान मुख्य रूप से फेडरेशन के मुख्य पदाधिकारी विशाल जैन,लियाकत अली,अजय भारद्वाज भराला,राहुल केसरवानी,संजीव चौधरी,सचिन शर्मा,डॉ.जे.वी चिकारा,डॉ.टी.पी सिंह,नरेंद्र शर्मा,चांदवीर सिंह,अनुज शर्मा,अमित नोबल,अनिल शर्मा,परमिंदर सागर,आशीष गुर्जर,डॉ.राजीव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।