ओजस्वी मन:--
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों के लिये रोजगार मुहैया कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को लगातार जाहिर कर रहे हैं।इसी क्रम में योगी सरकार की मुहिम "आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश " की शुरुआत आज शुक्रवार को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि वह कोरोना संक्रमण काल मे ही 1 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित कर चुकी है।अब इसकी रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है।योगी सरकार की इस मुहीम की वर्चुअल लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संबंधित विभाग के मंत्री भी उपस्थित रहेंगें।