ओजस्वी मन
(पं.दीपक कृष्णात्रेय):--
21 जून 2020,रविवार(आषाढ़ी अमावस) के दिन सूर्यग्रहण घटित होगा जो भारत मे दृश्य होगा।इस सूर्यग्रहण को "चूड़ामणि सूर्यग्रहण"की संज्ञा दी गयी है।चूड़ामणि सूर्य ग्रहण में स्नान,दान,जपादि का शास्रो में बहुत अधिक महत्व माना गया है।
इस ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 ई.को रात्रि 10 बजे से ही प्रारम्भ हो जायेगा।इस ग्रहण के प्रारम्भ ,मध्य और समाप्ति का समय इस प्रकार रहेगा--
प्रारम्भ-- प्रातः10 बजकर 22 मिनट पर
मध्य-----दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर
समाप्त-- दोपहर 13 बजकर 49 मिनट पर