आज रहेगा कर्फ्यू,मीरापुर पुलिस ने भी दिये सख्त निर्देश:-ओजस्वी मन

ओजस्वी मन:-


                   जनपद मुज़फ्फरनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो को देखते हुए व स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे. ने सख्त कदम उठाते हुए प्रत्येक रविवार को जनपद में कर्फ्यू की घोषणा की है।कर्फ्यू के दौरान केवल डेयरी के लिये निर्धारित समय सुबह और शाम 6 से 8 बजे तक की छूट रहेगी।बाकी सभी गतिविधियां,व्यापारिक प्रतिष्ठान व आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


                 कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर नही निकलना है।प्रभारी निरीक्षक मीरापुर एच.एन.सिंह ने कहा कि  कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आवागमन बर्दाश्त नही किया जायेगा।मीरापुर में एसएसआई जितेन्द्र कुमार शर्मा ने इस सम्बंध में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से कल ही सूचना प्रसारित करते हुए सभी से घर मे ही रहने की अपील की थी।