लॉकडाउन को लेकर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये अहम बातें,मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त किया आभार--------------कोरोना से लड़ाई जरूरी मगर लक्ष्यों को भी नहीं होने देंगे दूर:-मोदी     -------------------------------------------------------------------------                          ।।लोकल को जीवनमंत्र बनाने का प्रधानमंत्री ने किया आवाहन।।      -------------------------------------------------------------------------                                   ओजस्वी मन:-

कोरोना से लड़ाई जरूरी मगर लक्ष्यों को भी नहीं होने देंगे दूर:-मोदी    


-------------------------------------------------------------------------   


                      ।।लोकल को जीवनमंत्र बनाने का प्रधानमंत्री ने किया आवाहन।।     


-------------------------------------------------------------------------               


                   ओजस्वी मन:-


                                         आज देश के नाम अपने संबोधन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण बने हालात व इससे पैदा होने वाली सम्भावनाओ को लेकर बड़ी एवं अहम बातो को जनता के सामने रखा।उन्होंने बताया कि 18 मई से लॉकडाउन 4 लागू होगा लेकिन इस बार यह नये रंग-रूप एवं नये कलेवर में होगा।


                            कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कई अहम जानकारियां साझा करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने होंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण नये रंग रूप वाला होगा और इस चौथे चरण में कई नए नियम बनाए जाएंगे जिनकी जानकारी देशवासियों को 18मई से पहले दी जाएगी।


                         अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कोरोना से लड़ाई लड़ेंगे लेकिन अपने लक्ष्यों को भी खुद से दूर नही होने देंगे।उन्होंने देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भरता अभियान के लिए विशेष राहत पैकेज का एलान किया। ये आर्थिक पैकेज हर वर्ग के लोगों के लिए खासकर श्रमिकों और किसानों के लिए विशेष तौर पर दिया जायेगा। इस विशेष पैकेज की विस्तृत जानकारी कल वित्त मंत्री देंगी। प्रधानमंत्री ने कहा अभी तक के राहत पैकेजों को मिलाकर कुल 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया जा चुका है जो कि भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है।उन्होंने लोगो से लोकल को जीवनमंत्र बनाने का आवाहन किया।


                   आत्मनिर्भरता की आवश्यकता एवं उसकी महत्ता पर   चर्चा करते  हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का ये युग, हर भारतवासी के लिए नूतन प्रण भी होगा, नूतन पर्व भी होगा। अब एक नई प्राणशक्ति, नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है। आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है। 21वीं सदी,भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा। इस दायित्व को 130 करोड़ देशवासियों की प्राणशक्ति से ही ऊर्जा मिलेगी।पीएम ने साथ ही कहा कि अब जरूरी है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने अपने संबोधन में पांच पिलर्स का जिक्र किया, जिसके तहत देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जिन पांच पिलर्स का जिक्र किया, उनमें पहला है इकॉनोमी, दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर, तीसरा सिस्टम, चौथा पिलर है डेमोग्राॉफी और पांचवा है डिमांड। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा कि अब हमें लोकल प्रोडक्ट को न केवल इस्तेमाल करना है बल्कि गर्व के साथ उसका प्रचार भी करना है।मोदी ने कहा कि देशवासियों के समर्थन से देशवासियों के प्रति उनकी श्रद्धा हर बार बढ़ी है।


               प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार आगे बढ़ाया है, भारत आज पूरी दुनिया के लिए एक रोल मॉडल बना है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 20 लाख करोड़ रुपये के जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, उसके लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूँ।