क्या मीरापुर भी होगा सील?-------कस्बे में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप--ओजस्वी मन

  ओजस्वी मन:--


                          जनपद मुज़फ्फरनगर में कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।हॉटस्पॉट बने कवाल गांव का आज ही जिलाधिकारी व एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।इसके बाद जनपद में 3 नये कोरोना मरीज मिले हैं और ये तीनो मरीज कस्बा मीरापुर में पाए गये है।इसके कारण कस्बा मीरापुर भी हॉटस्पॉट की श्रेणी में आ गया है।इन सबको मिलाकर जनपद मुज़फ्फरनगर में मरीजो की संख्या 22 हो गयी है।


                    प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की इमली वाली मस्जिद में ठहरी जमात में से 14 लोगो को पुलिस ने क्वारंटाइन कर रखा था।बताया जाता है कि कर्नाटक की यह जमात 7 मार्च को दिल्ली से मीरापुर आई थी और कस्बे की इमली वाली मस्जिद में ठहरी थी।क्वारंटाइन किये गये 14 लोगो मे से  आज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जिसके बाद कस्बे को सील करने की तैयारी शुरू की जा रही है |कस्बे को सील करने की तैयारी शुरू होने की जानकारी मिलने पर कस्बेवासियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।