डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिये दिये डेढ़ करोड़ रुपये और एक महीने का वेतन ओजस्वी मन:-उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिये अपनी निधि से डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की।उनके द्वारा दी गयी धनराशि में से एक करोड़ रुपये लखनऊ और 25-25 लाख रुपये उनके प्रभार वाले दो जिलों आगरा और रायबरेली में कोरोना की रोकथाम के लिये खर्च किये जायेंगे। पीड़ितों एवं संक्रमित लोगो के उपचार के लिये उन्होंने सभी भत्तों सहित अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है।इसके लिये उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को पत्र जारी कर धनराशि निर्गत करने के लिये आदेश दिये हैं।
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिये दिये डेढ़ करोड़ रुपये और एक महीने का वेतन--ओजस्वी मन