कोरोना से बचाव के लिये ग्रामवासियों ने खुद ही किया छिड़काव
ओजस्वी मन:-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहाँ अधिकतर लोग जागरूक हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकी गम्भीरता को न समझते हुए सुधरने को तैयार नहीं और ऐसे लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी कड़ी में कस्बा मीरापुर क्षेत्र के ग्राम मुकल्लमपुर वासियों ने कोरोना से बचाव के लिये आज खुद ही सेनेटाइजर बनाया और उसका छिड़काव किया।गांव के डॉ. नरेश कुमार,संदीप कुमार,जोनी दीवान,सचिन धारीवाल आदि ने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये सतर्कता बहुत जरूरी है।हमे सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करना चाहिये और किसी भी रूप में लॉकडाउन का उल्लंघन नही करना चाहिये।कोरोना विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुका है।हम सबको मिलकर कोरोना को हराना है और भारत को जिताना है।
कोरोना से बचाव के लिये ग्रामवासियों ने खुद ही किया छिड़काव ----ओजस्वी मन:-