एसपी देहात नैपाल सिंह ने गरीबो के लिये घर पर ही चलवाई भट्टी--ओजस्वी मन:-

एसपी देहात नैपाल सिंह ने गरीबो के लिये घर पर ही चलवाई भट्टी
ओजस्वी मन:-
                          लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी के लिये भी तरसना पड़ रहा है।ऐसे में जहां अनेक सामाजिक संगठन, उद्योगपति व शासन प्रशासन भी ऐसे लोगो तक भोजन पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं एसपी देहात मुज़फ्फरनगर नैपाल सिंह व उनकी धर्मपत्नी ने भी गरीब लोगों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिये अपने आवास पर ही भट्टी चढ़वाकर ताहरी बनवाई।मुज़फ्फरनगर पुलिस लगातार गरीबो व असहायों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास कर रही है।जनपद में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के कारण भूखा न रहे,इसके लिये जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस पूरी व्यवस्था कर रही है।