एसपी देहात नैपाल सिंह ने किया सब्जी मंडियों का किया निरीक्षण
------------------------
फल सब्जी आदि खरीद रहे लोगो को उचित दूरी बनाकर रखने के लिये किया निर्देशित
-------------------------
बुढ़ाना क्षेत्र में एसपी देहात नैपाल सिंह,सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी और इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगो से घरों में ही रहने की अपील की।
---------------------------------
पं. दीपक कृष्णात्रेय
(सम्पादक-ओजस्वी मन)
------------------------------------ओजस्वी मन:-
एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस पूरी सक्रियता के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है।एसपी देहात नैपाल सिंह लगातार क्षेत्रो में घूमकर लॉकडाउन का जायजा ले रहे हैं और जरूरी सामान ले रहे लोगो को उचित दूरी बनाकर रखने के लिये निर्देशित भी कर रहे हैं।
आज लॉकडाउन के चौथे दिन पुलिस ने सभी जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करते हुए सैकड़ो वाहन सीज किये गये और लाखों रुपयों के चालान काटे गये।अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगो पर कार्यवाही की गयी।एसपी देहात नैपाल सिंह द्वारा सब्जी मंडियों का निरीक्षण किया गया और अनावश्यक भीड़ होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।उन्होंने फल-सब्जी खरीद रहे लोगो को उचित दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी।बुढ़ाना क्षेत्र में एसपी देहात नैपाल सिंह, सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी और इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने फ्लैग मार्च निकाला और नागरिकों से घरों में ही रहने की अपील की।
एसपी देहात नैपाल सिंह ने किया सब्जी मंडियों का किया निरीक्षण------------------------ फल सब्जी आदि खरीद रहे लोगो को उचित दूरी बनाकर रखने के लिये किया निर्देशित------------------------- बुढ़ाना क्षेत्र में एसपी देहात नैपाल सिंह,सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी और इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगो से घरों में ही रहने की अपील की। --------------------------------- पं. दीपक कृष्णात्रेय (सम्पादक-ओजस्वी मन)------------------------------------