*सीएए और एनआरसी पर लोगो को जागरूक करेंगे देश के 17 लाख संत*
*प्रयागराज:-*
प्रयागराज में विश्वहिंदूपरिषद के द्वारा आयोजित विराट संत सम्मेलन में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में लाए गए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।सम्मेलन में मौजूद संत समाज ने निर्णय लिया कि देश का संत समाज मठो और मंदिरों से बाहर निकलकर सीएए और एनआरसी के संबंध में लोगो को जागरूक कर समाज मे फैले भ्रम को दूर करेंगे।इसी के साथ संतो ने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण शुरू हो जायेगा और वीएचपी द्वारा प्रस्तावित मॉडल पर ही राम मंदिर निर्माण होगा।सन्तो ने उम्मीद जतायी कि 9 फरवरी तक राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का कार्य पूरा हो जायेगा।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राममंदिर ट्रस्ट में शामिल किये जाने हेतु कुछ नाम भी सुझाये।
विराट सन्त सम्मेलन में सन्तो के द्वारा बड़ा संदेश दिया गया।उन्होंने समाज से जाति प्रथा को जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाया।उन्होंने आवाहन किया कि कोई भी हिन्दू अपनी जाति न लिखकर केवल हिन्दू शब्द का प्रयोग करे।समान नागरिक संहिता और राष्ट्रीय जनसँख्या नीति जैसे मुद्दों पर भी सम्मेलन में चर्चा की गयी।
सीएए और एनआरसी पर लोगो को जागरूक करेंगे देश के 17 लाख संत-