गंगा यात्रा अभियान के तहत 27 जनवरी को रामराज में होगी मुख्यमंत्री योगी की जनसभा
----------------------------------------
भाजपा जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर विजय शुक्ला से गंगा यात्रा को लेकर ओजस्वी मन पत्रिका ने की विशेष वार्ता
----------------------------------------ओजस्वी मन:-
गंगा की निर्मलता को लेकर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आयोजित की जा रही गंगा यात्रा की तैयारी जोरों पर है और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।मुजफ्फरनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने ओजस्वी मन पत्रिका से चर्चा करते हुए बताया कि 27 जनवरी से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय गंगा यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है।माँ गंगा की निर्मलता के लिये प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने संकल्प लिया था और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यह पावन गंगा यात्रा निकाली जा रही है।सरकार के इस आयोजन की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।गंगा हमारी संस्कृति है।उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को बिजनोर से प्रारंभ होकर कानपुर पहुंचने वाली गंगा यात्रा की एक जनसभा 27 जनवरी को ही जनपद मुज़फ्फरनगर के रामराज स्थित मॉडर्न इंटर कॉलेज में होगी जिसको माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की लगभग 87 विधानसभाओं से होकर गंगा निकलती है।प्रतिदिन कोई न कोई केंद्रीय मंत्री गंगा यात्रा में सम्मिलित होगा तथा जिले के पदाधिकारियों के साथ प्रतिदिन किसी न किसी गांव में रात्रि प्रवास कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाया जायेगा।प्रतिदिन गंगा आरती,वृक्षारोपण आदि कार्य भी किये जायेंगे।
गंगा यात्रा अभियान के तहत 27 जनवरी को रामराज में होगी मुख्यमंत्री योगी की जनसभा ---------------------------------------- भाजपा जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर विजय शुक्ला से गंगा यात्रा को लेकर ओजस्वी मन पत्रिका ने की विशेष वार्ता ---------------------------------------- ओजस्वी मन:-