*सुदृढ कानून व्यवस्था के साथ नशे के खिलाफ एसएसपी अभिषेक यादव चला रहे हैं अभियान*
*ओजस्वी मन:-*
जनपद मुज़फ्फरनगर के युवा कप्तान आईपीएस अभिषेक यादव ने नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिये कमर कस ली है।2012 बैच के आईपीएस अभिषेक यादव ने जनपद मुज़फ्फरनगर में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की है।
आईपीएस अभिषेक यादव सुदृढ कानून व्यवस्था के लिये रात-दिन एक्टिव रहते हैं।रात को किसी भी वक्त वह सादी ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करने पहुंच जाते हैं।लोगो से ज्यादा मेल जोल न बढ़ाने वाले एसएसपी अभिषेक यादव जनपद के पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिये भी कोई कसर नही छोड़ते।इसी के चलते वह जनपद में किसी भी पुलिसकर्मी के जन्मदिन पर स्वयं बधाई देते हैं और उन्होंने थानों में भी परिवार की तरह ही जन्मदिन मनाने के निर्देश दिये हैं।हाल ही में जब वह अचानक जनपद के एक थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहाँ उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ क्रिकेट खेलकर उन्होंने माहौल को तनावरहित कर दिया।उनका यही अंदाज पुलिसकर्मियों के साथ साथ जनपदवासियों को भी उत्साहित करता है।
आईपीएस अभिषेक यादव ने 1 नवम्बर से जनपद में एक नई पहल "जीरो ड्रग्स अभियान" की शुरुआत करते हुए कहा कि नशा युवा पीढ़ी को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है।नशे के कारण युवा पीढ़ी का वर्तमान और भविष्य दोनों नष्ट हो रहे हैं।कोई युवा जब नशे की गिरफ्त में आता है तो उसके दुष्परिणाम के कारण उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है।स्कूल,कॉलेज के साथ अन्य जगहों पर नशीले पदार्थो की सप्लाई के कारण युवाओ को ये पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिये ही जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की गयी है।इस अभियान में जनता का सहयोग भी आवश्यक है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा *9690112112* यह नम्बर जारी किया गया है।जिस पर नशे से सम्बंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है।सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जायेगा और सूचना देने वाले से उसकी पहचान संबंधी कोई जानकारी नही ली जायेगी।सूचना मिलने के बाद सभी कार्यवाही मुज़फ्फरनगर पुलिस स्वयं करेगी।उन्होंने कहा कि इस अभियान को मुज़फ्फरनगर वासी व पुलिस दोनों मिलकर सफल बनाएंगे।
एसएसपी अभिषेक यादव की इस पहल की जनपदवासी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।
----------------------------------------
----------------------------------------
*जनसहयोग से सफल होगा जीरो ड्रग्स अभियान:--सतपाल अंतिल*
एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर सतपाल अंतिल ने कहा कि जीरो ड्रग्स अभियान की सफलता के लिये जनपद वासियों को इस अभियान से जुड़ना होगा।युवाओ के भविष्य को सुरक्षित करने की भावना से एसएसपी श्री अभिषेक यादव जी की यह पहल कारगर सिद्ध होगी और हम जनपद मुज़फ्फरनगर से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफल रहेंगे।उन्होंने कहा कि कहीं भी नशीले पदार्थो की सप्लाई की जानकारी मिले तो सभी लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए मुज़फ्फरनगर पुलिस की सूचित करें।
*सतपाल अंतिल*
*एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर*
--------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------
*मुज़फ्फरनगर पुलिस कर रही है लगातार कार्यवाही--नैपाल सिंह*
एसपी देहात नैपाल सिंह ने कहा कि युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।इसी क्रम में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।एसएसपी अभिषेक यादव जी के नेतृत्व में हाल ही में अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है जिसमे लगभग 41 किलो गांजा व अन्य सामान के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार किये गये है।
*नैपाल सिंह*
*एसपी देहात,मुज़फ्फरनगर*
--------------------------------------
---------------------------------------
सुदृढ कानून व्यवस्था के साथ नशे के खिलाफ एसएसपी अभिषेक यादव चला रहे हैं अभियान--ओजस्वी मन--